उत्तराखण्ड
उत्तराखंड में आज आए कोरोना के 12 सौ नए मामले, 10 मरीजों की हुई मौत
देहरादून। कोरोना की तीसरी लहर जिस तेजी से बढ़ी थी, उसी तरह अब मामले घटने भी लगे हैं। पर मौत के बढ़ते मामलों का क्रम नहीं थम रहा है। सोमवार को राज्य में कोरोना के 1200 नए मामले मिले, जबकि दस मरीजों की मौत हुई। दून के पटेलनगर स्थित श्री महंत इंदिरेश अस्पताल, एम्स ऋषिकेश व बीसी जोशी अस्पताल नैनीताल में तीन-तीन और बेस अस्पताल, कोटद्वार में एक मरीज ने दम तोड़ा। वहीं, कोरोना संक्रमण दर 4.40 प्रतिशत रही है। अच्छी बात ये रही कि 2499 मरीजों ने कोरोना को मात दे दी है। प्रदेश में लगातार दूसरे दिन संक्रमितों से ज्यादा लोग स्वस्थ हुए हैैं।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, निजी व सरकारी लैब से 27 हजार 296 सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 26 हजार 96 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। देहरादून में सबसे अधिक 368 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा ऊधमसिंह नगर में 211, नैनीताल में 210, हरिद्वार में 160, चंपावत में 67, उत्तरकाशी में 45, रुद्रप्रयाग में 35, पौड़ी में 34, अल्मोड़ा में 25, बागेश्वर में 17, चमोली में 11, टिहरी में 10 व पिथौरागढ़ में सात लोग संक्रमित मिले हैं। इधर, विभिन्न जिलों से 27 हजार 95 सैंपल कोरोना जांच को भेजे गए हैं।
प्रदेश में अब तक कोरोना के चार लाख 21 हजार 388 मामले मिल आए हैं। इनमें से तीन लाख 75 हजार 541 स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 29429 है। देहरादून में सबसे अधिक 14719 सक्रिय मरीज हैं। वहीं हरिद्वार में 3736, नैनीताल में 2583 और पौड़ी में 2348 सक्रिय मामले हैं। कोरोना संक्रमण से अब तक 7546 मरीजों की मौत भी हो चुकी है।
उत्तराखंड में सक्रिय मामले 29 हजार के पास
उत्तराखंड में कोरोना के सक्रिय मामलों की 29 हजार के पास पहुंच गए हैं। राज्य में कोरोना के सक्रिय मामले 29428 हैं। देहरादून में सबसे अधिक 14719 सक्रिय मामले हैं। इसके अलावा नैनीताल में 2583, हरिद्वार में 3736 और ऊधमसिंह नगर में 1119 सक्रिय केस हैं।
वैक्सीनेशन के महाभियान में 2025 को लगा टीका
रुड़की में कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर वैक्सीनेशन का सोमवार को महाभियान चलाया गया। महाभियान के दौरान किशोरों को वैक्सीन की प्रथम डोज लगाई गई। वहीं कोरोना योद्धाओं को प्रिकॉशन डोज दी गई। अभियान के तहत 2025 को वैक्सीन लगाई गई।
कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन ही एकमात्र विकल्प है। यही कारण है कि स्वास्थ्य विभाग अधिक से अधिक संख्या में वैक्सीनेशन कर रहा है। ताकि जल्द से जल्द सभी को वैक्सीन लग सके है। सोमवार को विभाग की ओर से वैक्सीनेशन का महाभियान चलाया गया। अभियान के तहत सोमवार को 19 वैक्सीनेशन केंद्र बनाए गए। सुबह 10 बजे वैक्सीनेशन सेंटरों पर वैक्सीन लगनी शुरू हो गई थी। जो शाम पांच बजे तक जारी रही। सेशन साइट इंचार्ज रामकेश गुप्ता ने बताया कि महाभियान के तहत शहर में 19 केंद्रों पर वैक्सीनेशन हुआ। एक दिन में 2025 को वैक्सीन लगाई गई है। इनमें अधिकांश किशोर हैं। दूसरी डोज वाले लोग भी शामिल हैं। इसके अलावा कोरोना योद्धाओं को प्रिकॉशन डोज लगाई गई है।
साभार न्यू मीडिया