others
मुसीबत: दशहरे से एक दिन पहले ही असामाजिक तत्वों ने फूंक दिया रावण का 70 फ़ीट लंबा पुतला
मेरठ रजबन रामलीला ग्राउंड में रावण के पुतले में असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी। सबमर्सिबल की मदद से आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक पुतला जल चुका था। 12 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दूसरा पुतला तैयार किया गया।
रजबन रामलीला में रावण का 70 फीट का पुतला और मेघनाद का 60 फीट का पुतला लगाया जाना था। रामलीला समिति से जुड़े सतीश यादव ने बताया कि शुक्रवार सुबह चार बजे कुछ असामाजिक तत्वों ने टेंट में रखे रावण के पुतले में आग लगा दी। आग की लपटें उठता देख काफी संख्या में लोग मौके पर एकत्रित हो गए। कमेटी के लोगों ने सबमर्सिबल और रेत से आग पर काबू पाया। पुलिस को भी घटना की सूचना दी गई। पुतला पूरा जल चुका था। इसके बाद आनन-फानन में कड़ी मशक्कत के बाद दूसरा पुतला तैयार कर लिया गया। इसके बाद आयोजकों ने राहत की सांस ली।
फायर ब्रिगेड से नहीं मिली सहायता
सतीश यादव ने बताया कि फायर विभाग को मेला और रामलीला के विषय में लीला शुरू होने से पहले ही अवगत करा दिया गया था। पहले दिन फायर ब्रिगेड की टीम आई लेकिन उसके बाद कोई नहीं आया।