उत्तर प्रदेश
ट्रिपल मर्डर से सनसनी: रुद्रपुर निवासी महिला और उसकी दो बच्चियों को पति ने ही प्रेमिका के साथ मिलकर मार डाला
उत्तर प्रदेश के कासगंज से चौंकाने वाली खबर सामने आई है। कासगंज में 18 दिन पहले मिले महिला के शव के मामले का पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। महिला की हत्या पति ने ही प्रेमिका के साथ मिलकर की थी। महिला के हत्या के अगले ही दिन आरोपियों ने महिला की दो मासूम बेटियों की भी गला दबाकर हत्या की थी। इसके बाद बच्चियों के शव अलग-अलग जगह फेंक दिए थे। पुलिस ने बेटियों के शव भी बरामद कर लिए हैं। आरोपी पति और उसकी प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल कार, महिला के आभूषण और अन्य सामान्य बरामद कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार, महिला का शव 19 नवंबर को थाना ढोलना इलाके के मारूपपुर रोड के किनारे मिला था। पांच दिसंबर को महिला की लाश की शिनाख्त मूलरूप से उत्तराखंड के रुद्रपुर की आदर्शनगर कॉलोनी की रहने वाली बबीता (35) पुत्री राजकुमार के रूप में हुई थी। शिनाख्त के बाद बबीता के पिता ने हत्या का मामला दर्ज कराया था।
थाना ढोलना पुलिस के अलावा एसओजी और सर्विलांस टीम मामले की जांच में जुट गई थी। जब पुलिस ने गहराई से जांच की तो मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने महिला के पति अभिषेक निवासी नई बस्ती सहावर और उसकी प्रेमिका मुस्कान निवासी शांतापुरी कॉलोनी, कासगंज को गिरफ्तार कर लिया।
एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि आरोपियों ने बबीता की हत्या 18 नवंबर की रात को की और शव फेंक दिया। अगले दिन रात के समय महिला की बड़ी बेटी मानन्या (11) एवं अनन्या (7) वर्ष को गाड़ी में घुमाने के बहाने आरोपी साथ ले गए और दोनों का गला दबाकर हत्या कर शव को अलग-अलग स्थानों पर झाड़ियों में फेंक दिया। एक हत्या सिकंदरपुर इलाके और दूसरी हत्या सहावर क्षेत्र में की गई। दोनों बच्चियों के कंकाल बरामद हुए हैं।
कोरोना में हुई थी अभिषेक और बबीता की शादी
हत्या का शिकार हुई महिला बबीता के हत्यारोपी अभिषेक से शादी कोरोना काल में वर्ष 2020-21 में हुई थी। फेसबुक के माध्यम से पहले दोनों में दोस्ती हुई फिर प्यार हो गया। इसके बाद दोनों ने दिल्ली स्थित आर्य समाज मंदिर में जाकर शादी कर ली थी। इसके बाद दिल्ली के फाजलपुर मडावली इलाके में रहने लगे थे। मृत महिला बबीता की दो शादियां पहले भी हो चुकी थीं। पहली शादी करीब 12 वर्ष पूर्व हुई थी।
यह शादी भी प्रेम विवाह था। पहली शादी के बाद दो पुत्रियां मानन्या व अनन्या का जन्म हुआ। इसके बाद बबीता ने दूसरी शादी कर ली। लेकिन दूसरे पति के साथ कुछ ही दिन रही। इसके बाद तीसरे पति के रूप में उसने अभिषेक से शादी रचाई। अभिषेक के साथ बबीता काफी अच्छे से रह रही थी क्योंकि वह दिल्ली में रहकर घरों में काम करके अच्छी कमाई कर लेती थी।
बबीता ने आरोपी के साथ की थी तीसरी शादीकुछ दिन तक तो सबकुछ कीठ रहा, उसके बाद बबीता को अभिषेक की एक और प्रेमिका मुस्कान के बारे में जानकारी हुई। यह बात बबीता को नागवार लगती थी और वह बार-बार अभिषेक पर मुस्कान से चल रहे अवैध संबंध को खत्म करने के लिए दबाव बनाने लगी। लेकिन अभिषेक तरह-तरह के बहाने बनाकर बबीता को साधे रखता था, लेकिन जब बबीता ने ज्यादा प्रतिरोध शुरू किया तो उसने बबीता की हत्या करने की योजना बना ली। ढोलना इंस्पेक्टर गोविंद वल्लभ शर्मा ने बताया कि बबीता ने आरोपी के साथ तीसरी शादी की थी।
इसलिए की बेटियों की हत्यापुलिस पूछताछ में आरोपी पति ने बताया कि साजिश के तहत 18 नवंबर की रात बबीता को अभिषेक और उसकी प्रेमिका मुस्कान कार से घुमाने के बहाने ले गए और सुनसान जगह पर चाकू और ईंट पत्थर से प्रहार कर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद दोनों ने शव ले जाकर मारूपपुर रोड पर सड़क किनारे फेंक दिया। बबीता की हत्या के बाद अभिषेक ने बच्चियों की हत्या की योजना बनाई क्योंकि उसे इस बात का डर था कि बच्चियां मामले का भंडाफोड़ कर सकती हैं।