others
ट्रांसपोर्ट यूनियन की हड़ताल को ट्रांसपोर्टर एसोसिएशन ने दिया पूरा समर्थन, सरकार ऑनर्स की मांगों पर विचार करे: उप्रेती
हल्द्वानी। आज ट्रांसपोर्टर एसोसिएशन हल्द्वानी की एक विशेष बैठक हुई जिसमें अध्यक्ष श्याम कृष्ण उप्रेती, उपाध्यक्ष पंकज बोहरा, संरक्षक शंकर भुटियानी एवं कई ट्रांसपोर्टर मौजूद थे।
संयुक्त रूप से उनके द्वारा यह बयान दिया गया कि अभी जो देवभूमि ट्रक आनर्स यूनियन की स्ट्राइक चल रही है यह स्ट्राइक ऑनर्स यूनियन की है। इसको ट्रांसपोर्टर्स यूनियन की स्ट्राइक ना माना जाए क्योंकि ट्रांसपोर्टर माल बुक भी करते हैं और डिलीवरी भी करते हैं जिनका कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। ऑनर्स की स्ट्राइक होने से वाहनो की उपलब्धता कम होने के कारण सप्लाई चैन में काफी दिक्कत आना शुरू हो गई है।
सरकार को चाहिए कि ऑनर्स की मांगों पर विचार करें और तत्काल हड़ताल को खुलवाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। जब तक समस्त ऑनर्स हड़ताल से वापस नहीं आ जाते सप्लाई चैन को बनाए रखना ट्रांसपोर्टर्स के लिए काफी टेढ़ी खीर साबित हो रहा है।