others
ऊंचापुल हिम्मतपुर मल्ला ट्यूबवेल का ट्रांसफार्मर बदला गया, अब नलकूप विभाग की बारी
हल्द्वानी। यहां ऊँचापुल के हिम्मतपुर मल्ला में स्थित ट्यूबवेल का ट्रांसफार्मर शनिवार सुबह फुक गया था। आकाशीय बिजली गिरने के कारण ऐसा हुआ था। ट्यूबवेल पकाने से हिम्मतपुर महिला वार्ड के तमाम घरों में पानी का संकट पैदा हो गया।
बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता वेगराज सिंह, एसडीओ वीवी जोशी ने तत्काल एक्शन लिया और सहायक अभियंता पंकज पंत ने तत्परता दिखाते हुए ट्रांसफार्मर बदलवाया। 250 केवी का ट्रांसफार्मर यहां लगाया गया। अब नलकूप विभाग को ट्यूबवेल में आई खराबी को ठीक करना है। बिजली विभाग की तरफ से नलकूप विभाग को पूरा सहयोग किया गया जिसके चलते ही ट्रांसफार्मर में तत्काल बदलाव हुआ। लोगों ने अब नलकूप विभाग से टेबल को जल्द दुरुस्त करने की मांग की है ताकि पानी मिल सके। जनता ने ट्रांसफार्मर बदलवाने के लिए बिजली विभाग का आभार भी जताया।