उत्तराखण्ड
दुःखद: सांप के डसने से छह साल की बच्ची रोशनी अधिकारी की मौत
रामनगर (नैनीताल)। शुक्रवार रात घर के आंगन में खेल रही छह वर्षीय बालिका को सांप ने डस लिया। बालिका को परिजन रामनगर अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं वन कर्मियों ने बालिका को डसने वाले कोबरा सांप को रेस्क्यू किया।
ग्राम पंजाबपुर ढेला निवासी कुंदन अधिकारी की पुत्री रोशनी अधिकारी शुक्रवार रात घर के आंगन में खेल रही थी। तभी उसके पैर में कोबरा सांप ने काट लिया। बालिका के चिल्लाने पर परिजन उसे सरकारी अस्पताल रामनगर लाए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इसके अलावा परिजन बाजपुर सहित कई अन्य जगहाें पर उपचार के लिए ले गए, लेकिन सभी ने मना कर दिया। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने बालिका को डसने वाले कोबरा सांप को रेस्क्यू कर लिया है।कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।