कुमाऊँ
दुखद: कपकोट के गोगिना में गधेरे में डूबने से चार बच्चों की मौत
Published on
बागेश्वर। जिले के विकास खंड कपकोट में गोगीना के निकट बर्थी गधेरे में चार बच्चों के डूबने का समाचार है। इस विषय में कपकोट के विधायक सुरेश गाड़िया का कहना था कि संकट की इस घड़ी में मृतकों के परिवार के साथ सरकार खड़ी है और परिजनों को हरसंभव मदद की जाएगी।

