others
बागेश्वर: सरयू पर बने ऐतिहासिक झूला पुल पर आवागमन फिर खतरे की जद में
बागेश्वर के प्रसिद्ध सरयू नदी पर बने ऐतिहासिक झूला पुल पर आवागमन फिलहाल फिर खतरे की जड़ में आ गया है। खतरे के चलते ही पूर्व में एक बार इस पुल पर आवागमन बंद कर दिया था। अब केंद्र की एक सुरक्षा एजेंसी ने सरयू नदी पर बने इस ऐतिहासिक पल पर आवागमन को फिलहाल असुरक्षित करार दिया है
सेंटर रोड रिसर्च इंस्टीटयूट ने सरयू नदी पर बने ऐतिहासिक झूला पुल पर फिलहाल आवागमन को असुरक्षित माना है। कहा है कि प्रशासन या तो नए सिरे से पुल का निर्माण करे या फिर पुल के क्षतिग्रस्त हिस्से की मरम्मत करे। कहा कि बिना मरम्मत किए इस पर आवागमन खतरे को न्योता देना होगा।
बता दें कि झूला पुल में अपार्टमेंट में दरार आने के कारण प्रशासन ने इस पर खतरे को देखते हुए आवागमन बंद किया था तथा लोनिवि के माध्यम से मार्च के माह में दिल्ली के सीआरआरआई की टीम से इसका निरीक्षण करवाकर सेफटी आर्डर करवाया। लोनिवि के सहायक अभियंता विजेंद्र मेहरा ने बताया कि सीआरआरआई ने 23 अगस्त कोरिपोर्ट विभाग को सौंप दी है। जिसमें उसने कहा कि कि पुल के दायें अपार्टमेंट में दरार आने से व दायें हिस्से में लोहे के अपार्टमेंट में जंग लग चुका है जिससे पुल में बिना मरम्मत किए आवागमन सुरक्षित नहीं है। सुझाव दिया है कि लोनिवि या तो पुल का निर्माण नए सिरे से करे या फिर फिलहार दायें हिस्से के चिहिनत हिस्सों की मरम्मत कराकर ही पुल में आवागमन संचालितकिया जाय।