अजब-गजब
मालकिन की जान बचाने के लिए शेर से भिड़ कुत्ता, बुरी तरह ज़ख्मी डॉग को महिला ने कहा अपना ‘हीरो’
कुत्ते हमेशा से इंसानों के सबसे अच्छे दोस्त, सबसे करीब औऱ सबसे वफादार जानवर माने जाते हैं. सिर्फ मान ही नहीं जाते बल्कि न जाने कितनी बार कुत्तों ने अपनी वफादारी साबित भी है. लेकिन इंसान ऐसा हमेशा नहीं करते. एक पालतू डॉग ने अपनी मालकिन की जान बचाने के लिए अपनी जान की परवाह किए वगैर खतरनाक जोखिम मोल लिया.
अमेरिका के नॉर्थ कैलिफ़ोर्निया में एरिन विल्सन नाम की महिला की जान बचाने के लिए उनका कुत्ता शेर से भिड़ गया. उसने बड़ी बहादुरी से उस पहाड़ी शेर का सामना किया जिसक डॉगी की मालकिन पर हमला किया था. उसने महिला को तो बचा लिया लेकिन खुद बुरी तरह ज़ख्मी हो हुआ. जिसके इलाज के लिए एरिन पैसे जुटाने में लगी है. नदी किनारे चलने के दौरान शेर ने उन पर पीछे से हमला किया था.
कुत्ते ने फिर दिखाई वफादारी, मालकिन के लिए शेर से की लड़ाई
जब पहाड़ी शेर एरिन के कंधे पर पंजा मारा तो उनकी पालतू डॉगी ईवा भी साथ थी. जैसे ही एरिन मदद के लिए चिल्लाई तो ईवा तुरंत हरकत में आई और उस खतरनाक बिग कैट पर पलटवार कर दिया. दोनों के बीच काफी देर तक जंग चलती रही. लेकिन सबसे दुखद पल वो रहा जब पहाड़ी शेर ने ईवा पर खूंखार हमला किया. शेर ने उसे सिर और चेहरे पर कई गभीर घाव दिए. जिसके बाद वो चिल्ला उठी थी. जिसकी आवाज़ सुनकर एरिन वहां पहुंची जहां दोनों में जंग जारी थी.
मालिक की जान के लिए खुद की जान जोखिम में डाली
अपनी डॉगी ईवा को खतरे में देख एरिन ने एक एक और महिला से मदद मांगी फिर अपनी गाड़ी से लोहे का कोई औज़ार निकाला और एक लगातार शेर पर वार शुरू कर दिया. बिना रुके दोनों महिलाएं उसपर वार करती रही जिसके बाद उसे भागना ही पड़ा. फिर एरिन ईवा को लेकर पशु चिकित्सक के पास पहुंची जहां पता चला चला कि उसके सिर पर तो कई फ्रैक्टर्स हो गए हैं. उसकी हालत बहुत खराब थी. उसे अस्पतला में कई दिन तक ज़िंदगी और मौत से संघर्ष करना पड़ा. डॉगी ईवा के इलाज के लिए एरिन ने गोफंडमी के ज़रिए मदद भी ली. अब इवा धीरे-धीरे रिकवर कर रही है. लेकिन जिस तरह से उसने एरिन के लिए अपनी जान की बाज़ी लगाई उसके बाद ने ईवा एरिन की लाइप की सबसे बड़ी हीरों बन गई है. वो मानत है कि आज वो ज़िंदा है तो सिर्फ औऱ सिर्फ ईवा की वजह से.

