others
नैनीताल कालाढूंगी में उफ़नाये नाले में बहे तीन युवक, सोमवार देर रात की घटना…
कालाढूंगी। सोमवार रात हुई बारिश के बाद उफान पर आए गुरूणी नाले में तीन युवक बह गए जिनमें से दो को बचा लिया गया है जबकि एक अब भी लापता बताया जा रहा है। उसकी तलाश जारी है।
उफान में पतलिया निवासी दीपक रस्तोगी, दीपु कन्याल और अनिल बिष्ट बह गए। क्षेत्रीय युवाओं द्वारा काफी खोजबीन करने के बाद दीपु कन्याल व अनिल बिष्ट को सकुशल प्राप्त कर लिया गया , परन्तु दीपक रस्तोगी का अभी तक कुछ पता नही लग पाया है।

