others
हल्द्वानी में भीषण सड़क हादसा, तीन की मौत दो और दो गंभीर रूप से घायल
#ताजाअपडेटबीती रात हल्द्वानी-रुद्रपुर मार्ग पर बड़ा सड़क हादसा हुआ। स्कॉर्पियो ने सामने से ऑल्टो को टक्कर मारी, जिसमें ऑल्टो सवार 5 में से 3 लोगों की मौत हो गई (इनमें 2 महिलाएं शामिल), जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी मृतक हल्द्वानी लाइन नंबर 17 निवासी थे और रुद्रपुर अस्पताल में मरीज से मिलकर लौट रहे थे।
आज प्रातः रुद्रपुर से हल्द्वानी आते समय मुजाहिद चौक, लाइन न. 17-18, बनभूलपुरा निवासी हाफिस साजिद, शाहजहा, अफसरी का सड़क दुर्घटना में निधन एवं मो. ज़ाहिद तथा श्रीमती मुस्कान घायल हुई हैं।

