others
हल्द्वानी: सुनार के घर चोरों ने सेंध लगा 30 तोला सोना, 4 लाख नगद पर किया हाथ साफ
हल्दूचौड़। पारिवारिक कार्यक्रम में दिल्ली गए हल्दूचौड़ के सराफा व्यवसायी के घर चोरों ने सेंध लगा दी। चोरों ने घर से 30 लाख रुपये से अधिक के सोने के जेवरात एवं साढ़े चार लाख रुपये की नगदी चोरी कर ली। मंगलवार को घर पहुंचने के बाद मकान स्वामी को घर के ताले टूटे मिले तो चोरी का खुलासा हुआ।
हल्दूचौड़ नया बाजार में वर्मा ज्वैलर्स के स्वामी नितेश वर्मा गोपी पुरम में रहते हैं। बीते रविवार को वह पारिवारिक कार्यक्रम में परिवार समेत दिल्ली गए थे। मंगलवार की दोपहर वह घर लौटे तो घटना की जानकारी हुई। चोर मुख्य गेट के ऊपर लगी सरिया काटकर अंदर घुसे और मेन दरवाजे का लॉक तोड़ा था। मकान स्वामी ने उन्होंने अंदर जाकर देखा तो पूरा सामान बिखरा पड़ा था।
सराफ के मुताबिक चोरों ने घर से लगभग तीस तोला सोने के जेवरात एवं साढ़े चार लाख की नगदी चोरी कर ली है। नितेश के मुताबिक पत्नी अभी दिल्ली में ही है, इसलिए चोरी गए सामान का ठीक आकलन नहीं हुआ है।
घटना की सूचना के बाद पुलिस क्षेत्राधिकारी लालकुआं दीपशिखा अग्रवाल और कोतवाली प्रभारी दिनेश फर्त्याल मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटना की छानबीन कर सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। इधर, अध्यक्ष प्रधान संगठन हल्द्वानी ब्लॉक रुकमणी नेगी का कहना था कि क्षेत्र में आए दिन चोरी गुंडागर्दी समेत तमाम आपराधिक घटनाओं का ग्राफ बढ़ रहा है।

