others
दून विधायक हॉस्टल में मच गया हल्ला जब विधायक से हो गई युवकों की कहासुनी, मामला पुलिस तक पहुंचा
विधायक हॉस्टल में पुरोला विधायक से मिलने पहुंचे कुछ युवकों का उनसे विवाद हो गया। दोनों पक्षों में कहासुनी हुई। युवकों का आरोप है कि उनका मोबाइल छीन लिया गया। वहीं, विधायक ने बिना सूचना दिए वीडियो बनाने और अभद्रता का आरोप लगाया। दोनों पक्षों की तहरीर पर नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार मोरी के बेगल गांव निवासी कुलदीप और अतुल ने शिकायत में बताया कि दोनों का बीते दिनों वीडियो वायरल हुआ था। इसमें दोनों ने एक ठेकेदार पर सवाल उठाए थे। युवकों का आरोप है कि रविवार को विधायक ने उन्हें मिलने के लिए हॉस्टल बुलाया था।विज्ञापनदोनों वहां पहुंचे तो आरोप है कि विधायक ने मारपीट की और दोनों के मोबाइल फोन छीन लिए। उधर, विधायक दुर्गेश्वर लाल ने भी मामले में नेहरू कॉलोनी थाने में तहरीर दी। विधायक का कहना है कि मिलने आए दोनों युवकों का गांव में किसी से आपसी विवाद है। उसे लेकर दोनों मेरे पास आकर विवाद कर रहे थे।
आरोप लगाया कि युवक मामले को सोशल मीडिया पर गलत तरीके से प्रसारित करते हैं। विवाद के लिए मना करने पर दोनों ने अभद्रता की। एसओ नेहरू कॉलोनी मोहन सिंह ने बताया कि विधायक और युवकों की तहरीर मिली है। पुलिस दोनों पक्षों को थाने बुलाकर मामले में जांच करेगी।