others
आबकारी में खलबली: बहुत ही शर्मनाक बात हुई है हमारे काशीपुर क्षेत्र में जो कि एक्सपायरी माल बेचा जा रहा है शाप से… ऑडियो वायरल होने के बाद हड़कंप
काशीपुर। काशीपुर में शराब की दुकानों से एक्सपायरी डेट की बियर बेचे जाने के मामले में अब एक ऑडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। वायरल ऑडियो में विभागीय अधिकारी यह बात कहते हुए सुने जा रहे हैं कि काशीपुर क्षेत्र में एक्सपायरी डेट की बियर बिकने की बहुत शर्मनाक बात सामने आई है। ऑडियो में उन्होंने यह बात तो कही है की एक्सपायरी डेट की बियर बेची जा रही है मगर इस मामले में अभी तक क्या कार्रवाई हुई है इस विषय में कोई भी चीज सामने नहीं आ रही है। यह कथित ऑडियो दो-तीन दिन पुराना बताया जा रहा है जिसमें वह अनुज्ञापियों को संबोधित करते हुए अपनी बात कह रहे हैं। पहले आप पढ़िए उसे ऑडियो के बारे में जिसमें विभागीय अधिकारी अनुज्ञापियों को संबोधित कहते हुए अपनी बात कह रहे हैं जो कि निम्न प्रकार है….
…कोई भी अनुज्ञापी अपनी शॉप से एक्सपायरी माल या यह सब न बेचे। बहुत ही शर्मनाक बात हुई है हमारे काशीपुर क्षेत्र में जो कि एक्सपायरी माल बेचा जा रहा है शॉप से… और एडीएम साहब एसडीएम साहब एकदम स्वयं इस मामले में संज्ञान ले रहे हैं, तो यह अच्छी बात नहीं है इसको कंट्रोल करिए तुरंत… इसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी….।
सवाल यह है कि अगर एक्सपायरी डेट की बियर बिकी तो उसमें अब तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई और आबकारी निरीक्षक ने केवल चेतावनी देकर ही अनुज्ञापियों को क्यों छोड़ दिया, जबकि ऑडियो में साफ तौर पर उनका यह कहना है कि काशीपुर में एक्सपायरी डेट की बियर बिकना शर्मनाक बात है। बताया जाता है कि एक ग्राहक ने जब शराब की दुकान से एक्सपायरी डेट की बियर खरीदी तब इस बात की सूचना आबकारी अधिकारियों को दी गई उसके बाद का यह ऑडियो सामने आया है।
इस बारे में जिला आबकारी अधिकारी उधम सिंह नगर एनआर जोशी का कहना था कि एक्सपायरी डेट की बियर बेचे जाने का मामला उनके संज्ञान में है और इस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी के संज्ञान में यह बात थी और इस पर तुरंत कार्रवाई की जानी चाहिए थी जो कि नहीं हुई, और यह बड़ी चूक है।

