others
होटल कर्मचारी की सिर पटककर हत्या… मृतक के बगल में आराम से लेटा था युवक
रामनगर के होटल में कर्मचारी की सिर पटककर हत्या
रामनगरः रानीखेत रोड स्थितएक होटल में कर्मचारी की दीवार पर सिर पटककर हत्या कर दी गई। होटल में आए एक युक्क पर हत्या का आरोप लगा लथपथ शव के पास लेटा हुआ मिला। पुलिस आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। होटल मालिक की तहरीर के आधार पर अज्ञात पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।
रामनगर के ग्राम पाटकोट निवासी 50 वर्षीय चंदन पाठक पुत्र गंगा पाठक रानीखेत रोड स्थित ओम होटल में पिछले पांच साल से कामचंदन पाठक का फाइल है। वह खून से फोटो सौ. पुलिसशव के पास लेटे मिले युवक पर हत्या का आरोप, पुलिस ने हिरासत में लिया, पूछताछराकरता था। चंदन पैरों से कमजोर था। पुलिस के अनुसार शनिवार दोपहर के होटल मालिक बलवंत नेगी जब मौके पर पहुंचे तो चंदन खून से लथपथ पड़ा था। उसके बगल में एक अन्य अंजान युवक भी लेटा था। सूचना के के बाद पुलिस ने युवक को पकड़कर पूछताछ की। उसने अपना नाम चंदन सिंह पुत्र मोहन सिंह निवासी भिकियासैंण, जिला अल्मोड़ा बताया। चर्चा है कि कमरा मांगने को लेकर हुए विवाद में आरोपित ने चंदन पाठक का सिर दीवार पर पटक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। कोतवाल अरुण सैनी के अनुसार पूछताछ चल रही है।

