क्राइम
जुड़वा बच्चों का जन्मदिन मनाने घर आया था युवक, संदिग्ध हालात में मौत से कोहराम
काशीपुर में जुड़वा बच्चों का जन्मदिन मनाने आए एक युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। इस घटना से परिवार में जन्मदिन की खुशियां मातम में बदल गईं। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों की सुपुर्दगी में दे दिया।
मोहल्ला पक्काकोट आनंद नर्सरी के पास निवासी लखमीचंद्र उर्फ बाबूराम के इकलौते बेटे शिवकुमार उर्फ आकाश (28) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बाबूराम के मुताबिक बीते रविवार की शाम वह जब अपने काम से घर आए तब उन्होंने बेटे शिवकुमार से कहा कि बहू और बच्चे बाहर कहीं गए हैं। तुम दाल बना लो यह कहकर वह किसी काम से घर से बाहर चले गए।बताया कि जब वह घर लौटे तो बेटा शिवकुमार जमीन पर अचेत अवस्था में पड़ा था। उन्होंने यह देखकर पड़ोसियों को जानकारी दी। साथ ही एंबुलेंस 108 से सरकारी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। तब वह शव को घर ले आए। इधर कटोराताल पुलिस सूचना पर घर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पिता लखमीचंद्र ने बताया उनका बेटा मथुरा में मेहनत-मजदूरी करता था। सोमवार (तीन मई) को उसके जुड़वा बच्चे बेटी हरशीरत और बेटा मनराज की पांचवां जन्मदिन मनाने के लिए शिवकुमार एक मई की सुबह करीब चार बजे मथुरा से घर आ गया था। उन्होंने बताया कि तीन बेटियों में वह इकलौता बेटा था। दो बेटियों की शादी कर दी है जबकि एक बेटी पढ़ाई कर रही है। वहीं की शिवकुमार की मां की दो साल पहले कैंसर से मौत हो गई थी।नशे की लत छु़ड़ाने को नौकरी करने भेजा था मथुरामृतक शिवकुमार के पिता लखमी चंद्र ने बताया कि बेटे की नशे की लत ने उनके भरे-पूरे परिवार को बिखेर दिया। बताया कि कई बार उन्होंने और शिवकुमार की पत्नी ने नशा छोड़ने के लिए कहा लेकिन वह झगड़ने लगता था। तब उन्होंने नशा छुड़ाने के लिए उसे मथुरा नौकरी करने दो साल पहले भेज दिया था, लेकिन उसकी नशे की लत नहीं छूटी और मासूम बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया।