अजब-गजब
छोटे बच्चे ने पढ़ने में दिखाई गजब की एनर्जी, लोगों ने कहा – बड़ा होकर कमाल करेगा !
यूं तो सोशल मीडिया पर हम तमाम तरह के वीडियो देखते ही हैं, लेकिन कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जो हमारे दिल में घर कर जाते हैं. इस वक्त सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जो लोगों को इतना पसंद आ रहा है कि वो इसे शेयर किए बिना नहीं रह पा रहे. ये वीडियो एक क्यूट से बच्चे का है, जो अपने ही अंदाज़ में पढ़ाई कर रहा है.
वीडियो में एक बच्चा बड़े ही जोश में पढ़ाई कर रहा है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस बच्चे पर खूब प्यार भी लुटा रहे हैं. आप भी इसे देखकर मुस्कुराए बिना नहीं रह पाएंगे.
बच्चे की एनर्जी देखकर हंस पड़ेंगे आप
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक बच्चा क्लास में बड़े ही जोश के साथ पढ़ाई कर रहा है. वो अपने साथियों के साथ ज़ोर-ज़ोर से रटने का काम कर रहा है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है. लोगों को बच्चे का अंदाज़ खूब पसंद आ रहा है. दिलचस्प ये है कि बच्चे की इस अनोखी पढ़ाई में क्लास के सभी बच्चे साथ दे रहे हैं.

