क्राइम
काम के बहाने युवती से दुष्कर्म, वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप…
हल्द्वानी। कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर एक युवती से दुष्कर्म कर उसकी वीडियो बना दी गई। जब वह गर्भवती हो गई तो उसका अबॉर्शन कर उसकी फैलोपियन ट्यूब भी निकाल ली। अब युवक द्वारा वीडियो वायरल करने की धमकी दी जा रही है। पीड़िता आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस के पास पहुंची है। पदमपुर देविलया मोतीनगर निवासी एक युवती ने पुलिस को तहरीर दी है कि वह हल्द्वानी में काम करती है और किराए के मकान में अकेली रहती है। शिवमंदिर हिम्मतपुर तल्ला में रहने वाला चंदन सिंह मेहता उसे काम के लिए कई बार बुलाता रहा है। 2019 के जून महीने में चंदन ने उसे काम के लिए अपने नवाबी रोड स्थित कार्यालय में बुलाया। इसके बाद उसने उसे कोल्डड्रिंक पिलाई जिसके बाद वह बेहोश हो गई। आरोप है कि इसके बाद उसने उसके साथ दुष्कर्म किया और उसकी वीडियो भी बना दी और उसे ब्लैकमेल करने लगा। कुछ समय बाद गर्भवती हुई तो चंदन ने उससे शादी करने का वायदा किया और उसे एक अस्पताल में भर्ती करा दिया। अस्पताल से डिस्चार्ज कराने के बाद उसे जानकारी हुई कि उसका ऑपरेशन कराकर बच्चा गिरा दिया गया है। इतना ही नहीं उसकी फैलोपियन ट्यूब भी निकाल दी गई। पीड़िता का कहना है कि चंदन पहले से ही शादीशुदा है। आरोप है कि चंदन अब उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

