others
वीडियो आपको भावुक जरूर कर देगा…. साड़ी का पल्लू फाड़कर मुख्यमंत्री धामी को राखी बांधी महिला ने… अनमोल राखी
धराली। यह राखी अनमोल थी जो एक बहन ने उत्तराखंड के मुखिया को बाँधी.
मुख्यमंत्री ने लिखा….
धराली (उत्तरकाशी) में आपदा प्रभावित क्षेत्रों के निरीक्षण के दौरान एक बहन ने साड़ी का किनारा फाड़ कर मेरी कलाई पर राखी के प्रतीक के रूप में बांधा तो मन अत्यंत भावुक हो उठा। ना थाली, ना चंदन, केवल एक कपड़े का टुकड़ा, लेकिन उसमें रिश्ते का सच्चा एहसास, सुरक्षा का वचन, और मानवता का सबसे सुंदर रूप समाया था। उस राखी में एक बहन की प्रार्थना थी और एक भाई के कंधों पर आया एक नया दायित्व। ये कोई सामान्य राखी नहीं थी ये थी भरोसे की, अपनत्व की, और उस रिश्ते की जो खून से नहीं, दिल से जुड़ता है।

