others
वीडियो भी : नैनीताल जिले के इस बीडीसी मेंबर के अपहरण के बाद मारे मारे फिर रही है उसकी पत्नी अपने पति की तलाश के लिए… दिन भर थाने में बैठने के बाद शाम को हुई बेहोश
नैनीताल। पंचायत चुनाव का कल आखिरी एग्जाम है और कल ही इसका रिजल्ट भी आ जाएगा। मगर इससे पहले ही तमाम सारे राजनीतिक घटनाक्रम ऐसे हो रहे हैं जिससे हर कोई हतप्रभ है।
कालाढूंगी से सनसनीखेज मामला आया है जहां एक बीडीसी मेंबर 10 अगस्त से गायब है और उसकी पत्नी बीडीसी मेंबर की खोज करने के लिए मारे मारे यहां वहां धक्का खा रही है। कोटा बाग ब्लॉक के छढ़ा क्षेत्र पंचायत सदस्य कमल भट्ट का उसकी बीवी के कथन के अनुसार 10 अगस्त से बाद के कोई पता नहीं है। गंभीर बात यह है कि कमल के चाचा विपिन भट्ट ने इस मामले में कल दूंगी थाने में मुकदमा भी दर्ज कर दिया है जिसमें दो लोग नाम हैं। यह मुकदमा अपहरण का कराया गया है।
इस मामले में मंगलवार दिनभर कालाढूंगी थाने में जमकर हंगामा होता रहा जहां कमल भट्ट की पत्नी विनीता सुबह ही अपने छोटे से बच्चे को लेकर पहुंच गई थी। विनीता पुलिस के सामने गिड़गिड़ा रही थी कि कहीं से उसका पति उसे लाकर दे दे। इस बात की सूचना लोगों तक पहुंची तो थाने में बड़ी संख्या में जनता का हुजूम जमा हो गया और भाजपाई और कांग्रेसी कार्यकर्ता भी यहां पहुंच गए। दोनों ही पार्टी के लोग एक दूसरे पर कमल भट्ट के अपहरण का आरोप लगाने लगे मगर कमल की पत्नी विनीता की सुनने वाला वहां कोई नहीं था। विनीता का कहना था कि 10 अगस्त के बाद से उसका आज तक अपने पति के साथ कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है और न ही उनका कोई फोन आया है। अपने मासूम बच्चे को गोद में लेकर विनीत 10 तारीख के बाद से ही यहां वहां भटक रही है मगर विनीता के मुताबिक उनके पति का कहीं कुछ पता नहीं लग पाया है।
कालाढूंगी थाने में मंगलवार सुबह से रोती बिलखती विनीता दिन भर इस आस में लगी रही कि कहीं से पुलिस वाले उसके पति को खोज कर लेंगे मगर देर शाम होते-होते विनीता इतनी निढाल हो गई कि थाने में ही बेहोश होकर गिर गई। इस कारण विनीता को सरकारी अस्पताल में भर्ती करना पड़ गया। आज बुधवार को भी विनीता का यही हाल था।


