others
खेलों का वैलेंटाइन: 14 दिन खेले…14 को समापन: केंद्रीय गृह मंत्री अमित साह की मौजूदगी में यादगार होगा नेशनल गेम्स और उत्तराखंड का वैलेंटाइन…
हल्द्वानी। यह भी एक शानदार इत्तेफाक है कि प्रेम, स्नेह और दोस्ती के प्रतीक के रूप में 14 फरवरी को मनाए जाने वाले वैलेंटाइन डे के दिन ही उत्तराखंड में आयोजित 38 वें नेशनल गेम्स का समापन होने जा रहा है। इससे भी बड़ा इत्तेफाक यह कि उत्तराखंड में आयोजित किए गए नेशनल गेम्स की अवधि भी 14 दिन की ही होगी। 28 जनवरी को उत्तराखंड में नेशनल गेम्स का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था और 14 फरवरी वैलेंटाइन डे के दिन इस कार्यक्रम का समापन देश के गृहमंत्री अमित शाह करने आ रहे हैं।
प्रेम, स्नेह और दोस्ती… हर वर्ष 14 फरवरी को मनाए जाने वाले वैलेंटाइन डे को इन्हीं प्रतीक और रूपों के लिए जाना जाता है। देश भर के खिलाड़ी उत्तराखंड में 38 वन नेशनल गेम्स के लिए जब भाग लेने यहां पहुंचे तो वह देवभूमि की छटा से अभिभूत थे। क्योंकि नेशनल गेम्स उत्तराखंड के तमाम जिलों में आयोजित किए जाने वाले थे लिहाजा यहां पहुंचने वाले खिलाड़ियों को यहां के भूगोल, यहां के वातावरण के साथ ही तमाम सारी विविधता भरी संस्कृति के दर्शन करने का भी अवसर मिला। इसके साथ ही खिलाड़ियों को उत्तराखंड में खेलों के लिए आधारभूत ढांचे और यहां के सुंदर स्टेडियम में खेलने का अवसर मिला जिसकी तारीफ खुद यहां पहुंचे खिलाड़ियों ने की। यह देवभूमि के लिए देशभर से पहुंचे नेशनल गेम्स खेलने खिलाड़ियों का प्रेम था।
देश भर से यहां खेलने पहुंचे खिलाड़ी न केवल उत्तराखंड की संस्कृति के कायल हुए बल्कि यहां पहुंचकर उन्होंने जब लोगों के बीच उनसे बातचीत की तो उन्हें एक स्नेह भी मिला जिस बारे में भी खिलाड़ियों ने अपने संस्मरण साझा किए। बात चाहे सीमांत जिले पिथौरागढ़ की हो जहां बॉक्सिंग का आयोजन किया गया था, या फिर सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा जहां योगासन की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थी। फिर चंपावत जिले में होने जा रहे साहसिक खेल हो या फिर रुद्रपुर में आयोजित की जाने वाली प्रतियोगिताओं के साथ ही गढ़वाल के तमाम जिलों में भी शानदार खेलों का आयोजन…। यहां की सुंदरता और प्राकृतिक छटा के साथ ही लोगों के बीच जो खिलाड़ियों को स्नेह मिला वह उनके लिए यादगार ही था। और यहीं से उत्तराखंड के प्रति इन खिलाड़ियों के बीच एक दोस्ती का भाव भी निकलकर सामने आया।
..और यहां पहुंचे देश भर के तमाम खिलाड़ियों के साथ ही उत्तराखंड के बीच यह उनके लिए एक वैलेंटाइन जैसा ही है, तब जबकि खेलों का समापन भी आगामी 14 फरवरी वैलेंटाइन डे को ही होने जा रहा है। हल्द्वानी गोलापर स्थित अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेलों के समापन में भाग लेने के लिए देश के गृहमंत्री अमित साह यहां पहुंच रहे हैं। अमित शाह के साथ भी 14 के अंक का एक इत्तेफाक जुड़ा है वह यह कि वर्ष 2014 में ही उन्हें भारतीय जनता पार्टी का अध्यक्ष बनाया गया था। वैलेंटाइंस डे के दिन आयोजित होने वाले समापन समारोह के लिए जब खिलाड़ियों को आशीर्वाद देने खुद गृहमंत्री अमित शाह हल्द्वानी में होंगे तब वह पल भी यादगार ही रहेगा। अमित साह की वैलेंटाइन डे के दिन यहां मौजूदगी एक अमिट छाप जरूर छोड़ेगी…।

