नैनीताल
भीमताल ब्लाक में अनोखी पहल: अब स्थानीय कलाकारों की आवाज और धुन पर कूड़ा वाहनों में बजेंगे स्वच्छता के गीत
भीमताल। भीमताल के ब्लाक प्रमुख डॉ हरीश बिष्ट के प्रयासों के बाद अब कूड़ा उठाने वाले वाहनों में स्थानीय लोक कलाकारों की आवाज और धुन पर गाए गए स्वच्छता संबंधी गीत चलेंगे।
मंगलवार को कूडा वाहनों में बजाये जाने हेतु स्थानीय कलाकारों द्वारा गाए गए स्वच्छता गीत कार्यक्रम का लोकापर्ण प्रमुख क्षेत्र पंचायत भीमताल में संयुक्त मजिस्ट्रेट प्रतीक जैन नैनीताल की उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम में विकास खण्ड भीमताल के सभी कर्मचारी एवं अधिकारी , गणमान्य व्यक्ति एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे । ब्लाक प्रमुख डॉ हरीश बिष्ट ने कहा ग्रामीण क्षेत्रों में हरित विकास खण्ड भीमताल प्रदूषण रहित विकास खण्ड भीमताल की जो मुहिम शुरू की गई है , इसको धरातल में क्रियान्वयन करने के लिए पूर विकास खण्ड स्तर पर यह मुहिम चलाई जाएगी, ताकि पूरे विकास खण्ड को इसका लाभ मिल सके। यह प्रदेश स्तर पर एक उदाहरण के रूप में प्रस्तुत किया जा सके। सयुक्त मजिस्ट्रेट प्रतीक जैन ने इस अनूठी पहल को सराहा एवं इसे प्रेरणा श्रोत्र बताया। कहा कि इस मुहिम में जिला प्रशासन से हर संभव सहयोग मिलेगा । इस दौरान खण्ड विकास अधिकारी जगदीश पंत, प्रधान जया बोहरा, लता पलडियार , राधा कुलियाल , मंजू पलडिया , प्रदीप कुमार , इंदर मेहता , नवीन पलडिया , पूरन भट्ट , जगदीश भट्ट , नवीन क्वीरा , राजेन्द्र कोटलिया , दुर्गा दत्त पलडिया , दिनेश आर्या , कमल गोस्वामी , नितेश बिष्ट , धर्मेन्द्र शर्मा , रघुनाथ बोहरा , धर्मेन्द्र कुमार , विनोद कुमार आया प्रेम मेहरा , ललित मोहन एवं गणेश आर्या आदि उपस्थित थे ।

