क्राइम
झील में कूद जान देने पर आमादा थी नामी स्कूल की शिक्षिका, दो युवक बने मसीहा
हल्द्वानी। जीवन में तनाव की बात कहें या कुछ और मगर बात इतनी गहरी थी कि एक शिक्षिका को जान देने के लिए हल्द्वानी से भीमताल झील तक ले आई जहां झील में कूद कर शिक्षिका ने जान देने की कोशिश की। वह तो भला हो उन दो युवकों का जिनकी नजर झील में डूबती इस शिक्षिका पर पड़ गई और उन्होंने अपनी जान की परवाह न करते हुए किसी तरह से शिक्षिका को झील से किनारे निकाल कर उसकी जान बचाई। शिक्षिका झील में क्यों कुड़ी और उन्होंने जान देने की कोशिश क्योंकि इस बारे में कुछ पता नहीं लग सका है अलबत्ता पुलिस ने महिला के पति को बुलाकर उसे घर भेज दिया।
महिला काठगोदाम के एक प्रतिष्ठित स्कूल की शिक्षिका हैँ। महिला के झील में कूद मारते ही वहां पर मौजूद लोगों में अपरा तफरी मच गई। इसी बीच वहां मौजूद दो युवकों की नजर इस बात पर पड़ी तो उन्होंने झील में छलांग लगाकर महिला को सकुशल बाहर निकाल दिया। सूचना के बाद मौके पर महिला सी सिमरन कौर और कांस्टेबल सुमित चौधरी भी पहुंचे और उन्होंने महिला को काफी समझाने की कोशिश की और उस वजह पूछी।
सूचना के बाद महिला का पति भी मौके पर पहुंच गया और उन दोनों में बातचीत के बाद पुलिस ने महिला को पति के हवाले कर दिया और दोनों हल्द्वानी वापस लौट आए।
मुखानी थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला काठगोदाम की एक नामी स्कूल में शिक्षिका है। हाल तो युवकों की सूझबूझ और तत्परता से एक महिला की जान बची और लोगों ने युवकों की काफी सराहना की।
