Connect with us

others

छौंक की सुगंध से बिल्कुल अलग होगा खिचड़ी का स्वादरुद्रपुर मेयर सीट के त्रिकोणीय मुकाबले में नाराज फूफा करेंगे खेल

खबर शेयर करें -

अनिल धर्मदेश, रुद्रपुर

सियासत की बिसात पर बाजी कभी भी पलट सकती है मगर इसका यह मतलब भी नहीं कि घोड़ा मनमर्जी से ऊंट की चाल चलने लगे। बल्कि दो मोहरों के जोर महफूज प्यादा कई बार वजीर को पटखनी दे देता है। रुद्रपुर की सियासत में इस वक्त वक्त बाजियां ऐसे पलट रही हैं कि निगम चुनाव के बाद अपनी ‘हार’ को जीत बताकर कुछ लोग खुद को बाजीगर साबित करेंगे।विधायकी से ज्यादा पावरफुल हल्द्वानी मेयर की सीट के लिए भाजपा में छिड़ा घमासान खुला खेल फर्रुखाबादी जैसा है और पर्यवेक्षक दावेदारों व उनके सपोर्ट की गुणा-गणित से पूरी तरह अवगत हैं। इसके ठीक उलट रुद्रपुर की बिसात बहुत अलबेली है। यहाँ कौन किसके साथ है इससे ज्यादा यह महत्वपूर्ण हो गया है कि अगर कोई किसी के साथ है तो क्यों है? यही नहीं, यहाँ कांग्रेस-भाजपा और निर्दलीय की खिचड़ी में कई दिग्गज अपने-अपने हित का तड़का डालकर सियासी ‘भंडारे’ की सुगंध को आकर्षक बना रहे हैं।

बचपन के दो जिगरी दोस्तों के कमिटमेंट से विधायकी की जो सीट भाजपा के लिए आसान हो गयी थी, मेयर की दौड़ में वादा निभाने की ईमानदारी खुद पार्टी के लिए मुसीबत का सबब बन सकती है। स्थानीय राजनीति के गढ़ भूरारानी से यह संदेश निकल भी चुका है। उधर पलटी मारने के चक्कर में ‘पुरनिया’ नेताजी अपना और अपने परिवार दोनों का लंबा नुकसान कर बैठे हैं। माया मिली न ‘राम’ का पर्याय बन चुके दशानन की उलटबासियाँ अब मोहरे फिट करने वालों को भी रास नहीं आ रही हैं। ऐसे में अगर फिर तीन बोलने पर ही सीटी बजे तो बड़ी बात नहीं। हालांकि इस पूरी जोराजोरी में कांग्रेस का खेल मजबूत हुआ है और रणनीतिक स्पष्टता को देखते हुए भीतरघात करने में सक्षम पड़ोसी नेताजी भी अब रुद्रपुर पर फोकस करते नहीं दिख रहे। स्थानीय समीकरण इशारा कर रहे हैं कि अबकी रुद्रपुर की मेयरी भाजपा के लिए पहले जैसी आसान नहीं रहने वाली।इधर सियासी उठापटक से चुनौती लगातार कठिन होती जा रही है और उधर भाजपा में बेटे की शादी के मानिंद कई फूफा मुंह फुलाए बैठे हैं। किसी को थ्रीपीस सूट नहीं मिला तो किसी को अलग गाड़ी बुक नहीं किए जाने से शिकायत है। बारात में सबको खड़े होना है पर ये सब सिर्फ रस्म अदायगी तक ही होता दिख रहा है। जैसे घरेलू खेल में प्यादा आठ घर चलकर हाथी-घोड़ा बन जाता है, ठीक उसी तरह ऐन चुनाव के वक्त हुई वाइल्ड कार्ड इंट्री ने पार्टी की भीतरी सियासत को और पैना कर दिया है। हालांकि इससे वो खिलाड़ी सबसे अधिक परेशान होगा जिसने अगली तीन चालें पहले ही तैयार कर रखी थीं।

सूत्रों की मानें तो रुद्रपुर भाजपा में मेयर सीट को लेकर जारी खींचतान में देशी-खत्री, पहाड़ी-पंजाबी की जोर आजमाइश में अगर बंगाली समाज का कोई नेता टिकट पा जाए तो इसमें कोई आश्चर्य नहीं होगा। हालांकि बाजी कोई भी मारे पर सभी को यह याद रखना चाहिए कि टिकट पहला पड़ाव है और असली इम्तेहान जनता की अदालत में होना है, जहाँ नाराज फूफा रंग में भंग जरूर डालेंगे।

Continue Reading

संपादक - कस्तूरी न्यूज़

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in others

Advertisiment

Recent Posts

Facebook

Trending Posts

You cannot copy content of this page