उत्तराखण्ड
आवारा कुत्तों ने कर लिया गुलदार का शिकार! कूड़े के ढेर में लाश मिलने से फैली सनसनी
रुद्रप्रयाग. ऊखीमठ नगर में कूड़े के एक डंपिंग ज़ोन में बुधवार सुबह एक गुलदार मृतप्राय अवस्था में मिला, तो इलाके में कुछ देर के लिए सनसनी सी फैल गई. कूड़े कचरे के बीच पड़ा यह गुलदार सांसें ले रहा था लेकिन बाद में इसकी मौत हो गई. वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर गुलदार के शव को रेस्क्यू किया, लेकिन नगर में आवारा कुत्तों की दहशत से स्थानीय लोग दो चार हैं. वहीं, हरिद्वार ज़िले में अचानक खेत में एक विशालकाय अजगर के आ जाने से अफरातफरी मच गई.
आज सुबह लगभग 6 बजे जब कुछ नगरवासी डंपिंग ज़ोन के पास से गुज़र रहे थे, तब उन्हें कूड़े में कुछ सुगबुगाहट महसूस हुई. उन्होंने कूड़े में ध्यान से देखा, तो कूड़े में एक गुलदार घायल अवस्था मे बेसुध पड़ा था. मौके पर बनाए गए एक वीडियो में भी गुलदार सांसें लेता दिख रहा था. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गुलदार पर इसी कूड़े के ढेर के आस पास रहने वाले खूंखार आवारा कुत्तों ने हमला कर उसे बुरी तरह से घायल कर दिया. बाद में इस गुलदार की मौत हो गई.
सूचना के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और गुलदार के शव को कब्ज़े में लिया. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों का कहना है कि ऊखीमठ नगर में आवारा कुत्तों का खौफ बढ़ता जा रहा है. स्थानीय निवासी राजीव भट्ट ने कहा, आवारा कुत्ते इतने खूंखार हैं कि गुलदार को भी मार रहे हैं. तो ज़ाहिर है कि इनसे नगरवासियों की सुरक्षा को किस कदर खतरा है.
लक्सर क्षेत्र के एक खेत से विशालकाय अजगर को रेस्क्यू करते वनकर्मी.
खेत में 18 फीट के अजगर ने फैलाई दहशत
हरिद्वार ज़िले में लक्सर क्षेत्र के गांव लालपुर में आज सुबह अचानक एक विशालकाय अजगर खेत में दिखाई दिया तो वहां काम कर रहे लोग सहम गए. फौरन इसकी सूचना लोगों ने वन विभाग को दी. सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और करीब 18 फीट लंबे अजगर को रेस्क्यू किया. विशालकाय अजगर के खेत में आ जाने से लोगों में दहशत का माहौल है.

