अजब-गजब
किराएदार को मकड़ी ने 100 से ज्यादा बार काटा, मकान मालिक ने दिया चौंकाने वाला रिएक्शन
ब्रिटेन के एक शेफ ने यह दावा करने के बाद इंटरनेट यूजर्स का ध्यान खींचा है कि उनके फ्लैट में मकड़ियों ने उन्हें 100 से अधिक बार काटा. ब्रिटेन में मकड़ी का काटना असामान्य नहीं हैं, लेकिन रसेल डेविस ने जो कुछ शेयर किया है वह एक डरावनी कहानी से कम नहीं. 55 वर्षीय व्यक्ति की तस्वीरों से पता चलता है कि उसकी पूरे शरीर पर मकड़ी के काटने के निशान हैं. सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि वह एक साल से अधिक समय से अपने फ्लैट में मकड़ियों के साथ रह रहा है. जब भी रसेल अपने इस समस्या के बारे में मकान मालिक को बताता है तो वह इसे मानने से इनकार कर देता है.
शख्स के शरीर पर 100 से अधिक बार मकड़ी ने काटा
बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, रसेल डेविस क्लेरियन हाउसिंग एसोसिएशन के स्वामित्व वाले अपार्टमेंट में रहते हैं. खबर के मुताबिक शख्स ने बताया, ‘मकड़ी के काटने की वजह से मुझे अभी भी दर्द हो रहा है. ऐसा लगता है कि मेरे शरीर के हर हिस्से में कांच के टुकड़े धंसे हुए हैं, जहां मुझे काटा गया है. कई बार तो मैं कांप उठता हूं.’ क्लेरियन हाउसिंग एसोसिएशन ने यह कहकर इस समस्या से खुद को दूर कर लिया कि मकड़ी के संक्रमण से निपटने की जिम्मेदारी डेविस की है. डेविस ने कहा कि वह 10 दिनों से अधिक समय से एक तंबू में रह रहे हैं.
मकान मालिक ने दिया अजीबोगरीब बयान
डेविस ने कहा, ‘मैं लगभग डेढ़ हफ्ते से एक तंबू में सो रहा हूं. दिन में, मैं मकड़ियों को खोजने की कोशिश करता हूं. सारा दिन मेरा दिमाग काटने वाली इन मकड़ियों के ऊपर रहता है. मैं इस तरह नहीं जीना चाहता.’ 55 वर्षीय रसेल डेविस जनवरी 2020 से इस अपार्टमेंट में रहना शुरू कर दिया था. कुछ दिन बाद ही रसेल अपने पूरे शरीर पर काटने के निशान देखना शुरू कर दिया था. उन्होंने कहा कि वह अपार्टमेंट के चारों तरफ मकड़ियों को देख सकते हैं.
डेविस ने कहा कि प्रॉपर्टी के मालिक ने हॉलवे की साफ-सफाई कराई है, लेकिन फ्लैट के अंदर सफाई कराने से इनकार कर दिया. बीबीसी द्वारा एक क्लेरियन प्रवक्ता के हवाले से कहा गया, ‘हम मानते हैं कि कीट इंसानों के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं और हमें यह जानकर खेद है कि डेविस वर्तमान में इससे पीड़ित हैं. उन्हें सलाह दी गई है कि उनके रेंट एग्रीमेंट की शर्तों के अनुसार, मकड़ियों के संक्रमण से निपटने की जिम्मेदारी उनकी है.’

