क्राइम
शक ने बसे बसाए घर में आग लगा दी, सुशीला तिवारी अस्पताल में एसिड अटैक पीड़िता की मौत……
हल्द्वानी। पति के शक ने एक बसे बसाए घर की खुशियां उजाड़ दी। पति ने पत्नी पर एसिड से अटैक कर दिया। उसे गंभीर हालत में एसटीएच में भर्ती कराया था, जहां पर उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। महिला लगभग 50 प्रतिशत तक झुलस गई थी। शुक्रवार को उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। रामनगर के खत्याड़ी निवासी आशिया का पति नसीम अपनी पत्नी पर शक करता था। बीती 27 जून को नसीम ने शक की वजह से उस पर एसिड फेंक दिया। उसे गंभीर हालत में रामनगर अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन हालत नाजुक होने के बाद एसटीएच भर्ती कराया गया, जहां पर जिंदगी और मौत के बीच झूल रही आशिया ने शुक्रवार को दम तोड़ दिया। मृतका का पीएम कराने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। वहीं राज्य महिला आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष अमिता लोहनी भी अस्पताल प्रशासन से मुलाकात कर उचित इलाज करने की अस्पताल प्रशासन से मांग कर रही थीं।

