उत्तराखण्ड
हल्द्वानी: चौकी इंचार्ज पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए छात्रों का हंगामा, देर रात तक होता रहा बवाल
हल्द्वानी। जन्माष्टमी के अवसर पर गौ धाम जा रहे छात्र संघ सचिव और उनके साथियों का रविवार देर रात हल्दु चौड़ मैं चौकी इंचार्ज से विवाद के बाद बवाल खड़ा हो गया। आरोप है कि चौकी इंचार्ज ने छात्रों के साथ मारपीट की जिस बात पर गुस्सा आए छात्र तमाम लोग वहां धरने पर बैठ गए। इस मामले में देर रात तक हो हल्ला जारी था। उधर पुलिस का कहना है कि छात्र संघ सचिव समेत तमाम छात्रों के जमावड़े को हटाने के लिए उनसे कहा गया जिसके बाद वह आक्रोषित हो गए।
जानकारी के मुताबिक देर रात रात कृष्ण जन्माष्टमी पर गोधाम दर्शन के लिए जा जा रहे निवर्तमान छात्रसंघ सचिव महेश बिष्ट व छात्रसंघ सचिव खजान चंद्र आर्य सहित उनके साथियों पर हल्दुचौड़ चौकी इंचार्ज गौरव जोशी द्वारा मारपीट व गाली गलौज का आरोप लगाते हुए छात्रसंघ पदाधिकारी मुख्य चौराहे पर धरने पर बैठ गए। इस दौरान छात्रसंघ सचिव महेश बिष्ट ने बताया कि वह अपने सहयोगियों के साथ गौधाम दर्शन के लिए जा रहे थे ।जिस दौरान हल्दुचौड़ चौकी इंचार्ज गौरव जोशी अपनी सरकारी गाड़ी में वहां पहुंचे और लाठी चला कर अभद्र भाषा में उन्हें भगाने लगे व गलगलोच करने लगे। इस बात की खबर लगते ही देखते ही देखते वहां तमाम लोगों का जमावड़ा लग गया। पूर्व कैबिनेट मंत्री के पुत्र सहित तमाम लोग वहां मौके पर पहुंच गए।
सचिव खजान चंद्र आर्य ने कहा कि अगर दोषी पुलिस कर्मियों को सस्पेंड नही किया जाता तो मजबूरन वह आमरण अनशन पर बैठेंगे। इस मामले में लाल कुआं के कोतवाल का कहना था कि छात्रों का जमावड़ा हटाने को लेकर छात्रों से कहा गया।