Connect with us

others

सामाजिक नेतृत्व व सहयोग की परम्परा को आगे बढ़ा रहा है रोटरी क्लब…भव्य कार्यक्रम में शपथ दिलायी नई कार्यकारिणी को

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। सामाजिक कार्यों को नए आयाम देने को समर्पित रोटरी क्लब हल्द्वानी की नयी टीम को अधिष्ठान समारोह के एक भव्य कार्यक्रम के दौरान शपथ दिलायी गयी। वर्ष 2025-26 के लिए निर्वाचित टीम के अध्यक्ष के तौर पर मनोज शाह तथा सचिव के लिए आशीष दुम्का को शपथ दिलायी गयी।

वर्ष 2025–26 के लिए आज आयोजित किये गए रोटरी क्लब हल्द्वानी के 60वें अधिष्ठापन समारोह के दौरान क्लब की नयी कार्यकारिणी की घोषणा की गयी कार्यकारिणी में मनोज शाह को क्लब का अध्यक्ष आशीष दुम्का को सचिव नियुक्त किया गया। इसके अलावा 10 मुख्य कार्यकारिणी सदस्य सात निदेशक, 17 कमेटी चेयरमैन के पदों पर भी विभिन्न सदस्यों को जिम्मेदारी दी गयी. महत्वपूर्ण योगदान के लिए विशेष पुरस्कार भी इस दौरान दिए गए.
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर राजेन विद्यार्थी, विशिष्ट अतिथि एग्जीक्यूटिव डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी मनीष शर्मा, असिस्टेंट गवर्नर मनोज चौधरी, एग्जीक्यूटिव डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी मनीष शर्मा, डिस्ट्रिक्ट काउंसलर राज महरोत्रा, अध्यक्ष मनोज साह, सचिव आशीष दुम्का, निवर्तमान अध्यक्ष अनिल कर्नाटक, निवर्तमान सचिव पी एस पपोला, ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित करने के उपरांत मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर राजेन विद्यार्थी ने रोटरी के जनक पॉल हैरिस की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया।

मुख्य संरक्षक डा. बी सी पांडेय व आर पी सिंह के द्वारा मुख्य अतिथि रोटेरियन डिस्ट्रिक्ट राजेन विद्यार्थी को बुके देकर स्वागत किया, साथ ही विशिष्ट अतिथि एक्जीक्यूटिव डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी मनीष शर्मा को रो. अनिल जोशी, रो. अशोक मित्तल, असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर मनोज चौधरी को रो. वी के लाहोटी, रो. जे के चड्ढा, रो. अनिल कर्नाटक , डिस्ट्रिक्ट काउंसलर राज महरोत्रा को रो श्रीश पाठक व रो. राकेश अग्रवाल द्वारा बुके देकर स्वागत किया गया।


चेयरमैन इंस्टालेशन उदय भट्ट ने समस्त सदस्यो का एवं अतिथियों का स्वागत करते हुए रोटरी क्लब हल्द्वानी के बारें में जानकरी दी. इस अवसर पर मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर राजेन विद्यार्थी ने नव निर्वाचित कार्यकारिणी को बधाई देते हुए आशा व्यक्त की कि वे सभी मिलकर रोटरी क्लब हल्द्वानी को नयी ऊँचाईयों तक लेकर जायेंगे और निस्वार्थ सेवा के अपने संकल्प को साकार कर दिखाने की चुनौती को पूरा करेंगे.

विशिष्ट अतिथि असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर मनोज चौधरी ने सदस्यों द्वारा क्लब के कार्यों में दिए गए सक्रिय सहयोग के लिए धन्यवाद दिया और आने वाले समय में नयी चुनौतियों का समाधान करने का संकल्प लेने का आहवान किया तथा रोटरी तथा रोटरी फाउन्डेशन के बारे में नई जानकारी दी. विशिष्ट अतिथि एक्जीक्यूटिव डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी मनोज चौधरी ने रोटरी द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्यों एवं समाज के वंचित वर्ग के लोगों के कल्याण के लिए किये गए प्रयासों की सराहना ही.
कार्यक्रम के दौरान निवर्तमान अध्यक्ष अनिल कर्नाटक ने रोटरी क्लब हल्द्वानी द्वारा गत वर्ष किये गए कार्यो का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया और सभी पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा दिए गए सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया.

नवनियुक्त अध्यक्ष मनोज शाह ने समारोह में उपस्थित सभी का आभार व्यक्त किया और कहा कि रोटरी क्लब हमेशा से ही सामाजिक नेतृत्व व सहयोग की परम्परा को आगे बढ़ाता रहा है तथा अपने कार्यों के द्वारा समाज में अपनी विशिष्ठ पहचान बनाने में सफलता हासिल की है और इसका श्रेय सभी लोगों को जाता है जिन्होंने रोटरी से जुड़कर न केवल अपना बहुमूल्य समय दिया वरन जरूरत पड़ने पर हर प्रकार का सहयोग क्लब को दिया.

नवनियुक्त सचिव आशीष दुम्का ने बताया की रोटरी स्वास्थ्य सेवा, पर्यावरण सरक्षण, स्वच्छता, पेयजल के क्षेत्र में रोटरी क्लब बेहतर काम कर सामाज में अपना स्थान स्थापित करेगा एवं नए आयाम बनाने का प्रयास करेगा एवं ग्रामीण इलाको में स्वास्थ्य शिविर आयोजित करेगा तथा उन्होंने वर्ष 2025-26 में होने वाले प्रोजेक्ट्स की जानकारी भी सभी से साझा की.

नवनियुक्त अध्यक्ष मनोज शाह ने नई कार्यकारिणी की घोषणा की। इस कार्यकारिणी में मुख्य संरक्षक डा बी सी पाण्डेय, संरक्षक राकेश अग्रवाल व आर पी सिंह, क्लब सचिव आशीष दुम्का, उपाध्यक्ष पी एस पपोला, कार्यकारी निदेशक अशोक मित्तल, सचिव आई टी कात्यायन रौतेला, कोषाध्यक्ष वी के शर्मा, सार्जेंट एट आर्मस मोहन रावत, आईं पी पी अनिल कर्नाटक, अंतरराष्ट्रीय सेवा निदेशक एम सी डालाकोटी, समुदाय सेवा निदेशक रमेश शर्मा, व्यावसायिक सेवा निदेशक सुनील जोशी, क्लब फाउंडेशन निदेशक गिरीश गुप्ता, क्लब मेंबरशिप निदेशक राकेश बहुगुणा, पब्लिक इमेज निदेशक डा प्रविंद्र रौतेला, क्लब सर्विस निदेशक जे के चड्ढा, क्लब युवा लीडर कॉन्टैक्ट उदय भट्ट, फंड रेजिंग एवं CSR निदेशक विनोद गड़कोटी, नेत्र व स्वास्थ्य निदेशक प्रेम मदान, क्लब सर्विस निदेशक ललित मोहन भट्ट, इन्वायरनमेंट निदेशक आर आर आर्या, पल्स पोलियो निदेशक विक्रम कार्की तथा विशेष तौर पर आमंत्रित कमेटी चेयर में बसंत रावत, कुबेर भुटियानी, मनीष मित्तल को नामित किया गया. कार्यक्रम के अंत में अतिथियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का संचालन रो डा.प्रवीन्द्र कुमार रौतेला व प्रियांशी पाठक ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम के अंत में कुबेर भुटियानी ने सभी का धन्यवाद व आभार प्रकट किया. इस अवसर पर नवीन चंद्र पांडे, मुदित बंसल, सतीश अरोड़ा, गिरीश बिष्ट, वी के लाहोटी, सी एस मिश्रा, जगविंदर सिंह, हरि मोहन कांडपाल, विशाल मेहरा, कमल कुमार झुनझुनवाला उपस्थित रहे

Continue Reading

संपादक - कस्तूरी न्यूज़

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in others

Recent Posts

Facebook

Trending Posts

You cannot copy content of this page