उत्तराखण्ड
##बारिश से गिरी मकान की छत, तीन साल की बच्ची की दर्दनाक मौत, मां घायल
धारचूला(पिथौरागढ़)। धारचूला के स्यांकुरी गांव में मकान की छत गिरने से उसके नीचे दबकर तीन साल की बच्ची की मौत हो गई जबकि बच्ची की मां घायल है।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात लगभग 10.45 बजेधारचूला के स्यांकुरी क्षेत्र में मूसलाधार बारिश के दौरान देवीदत्त का मकान टूट गया। छत के नीचे दबने से देवी दत्त की तीन साल की बेटी लक्ष्मी की मौत हो गई जबकि उसकी पत्नी मालती देवी घायल हो गई। तहसील प्रशासन ने रेस्क्यू के लिए पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर भेज दी है।
एक अन्य हादसे में पैय्यापौड़ी के गटकुना तोक में धारचूला जाते समय 70 वर्षीय हरुली देवी पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आ गई। इस हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। राजस्व टीम मौके पर पहुंचकर पंचनामा भरने की कार्रवाई कर रही है।