Connect with us

others

हल्द्वानी स्टेडियम में प्रवेश हेतु आवश्यक जानकारी रेड कार्ड (कार पास के साथ), बैगनी कार्ड, ब्लू कार्ड और रिस्ट बैंड धारक ऐसे करेंगे स्टेडियम में एंट्री, जाने पूरा एंट्री प्लान, नहीं तो होगी दिक्कत

खबर शेयर करें -

शुक्रवार को हल्द्वानी स्टेडियम में प्रवेश हेतु आवश्यक जानकारी रेड कार्ड (कार पास के साथ), बैगनी कार्ड, ब्लू कार्ड और रिस्ट बैंड धारक ऐसे करेंगे स्टेडियम में एंट्री, जाने पूरा एंट्री प्लान, नहीं तो होगी दिक्कत

हल्द्वानी* : 38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन का भव्य कार्यक्रम इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम गौलापार में शुक्रवार यानी 14 फरवरी को आयोजन होना है। जिसमें खेल विभाग एवं जिला प्रशासन द्वारा आमंत्रित अतिथियों को बुलाया गया है। जिसमें अतिथियों के आमंत्रण के चार प्रकार के निमंत्रण निर्गत किए गए हैं। वीवीआईपी के लिए कार पास के साथ रेड कार्ड जारी किया गया है, मीडिया के लिए ब्लू कार्ड जारी किया गया है, आमंत्रित किए गए अन्य लोगों के लिए पर्पल यानी (बैगनी कार्ड) जारी किया गया है, और इसके अलावा बसों के माध्यम से दूरस्थ क्षेत्र से आने वाले पहले से चिन्हित लोगों के लिए रिस्ट बैंड यानी हाथ की कलाई में लगा हुआ बैंड जारी किया गया है। स्टेडियम की क्षमता के अनुसार सभी प्रकार के आमंत्रित सदस्यों को निमंत्रण पहुंचा दिए गए हैं और बिना इनके किसी भी प्रकार की कोई एंट्री नहीं है। कोई भी व्यक्ति समापन कार्यक्रम में परेशान ना हो इसके लिए जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन ने फूल प्रूफ प्लान तैयार किया है। इसके अलावा शटल सेवा, पार्किंग सेवा के साथ-साथ अतिथियों के प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखा गया है।

*कार्ड धारक ध्यान दे. आपकी एंट्री किस गेट से होगी*

सिटी मजिस्ट्रेट AP वाजपेई ने बताया कि *VVIP मेहमानों को रेड कार्ड और वाहन पास* देकर आमंत्रित किया गया है। जिनके वाहन इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के *गेट नंबर 1 (यानी हेलीपैड के बगल में स्टेडियम का मेन गेट*) से प्रवेश होगा और वहां उनको ड्रॉपिंग पॉइंट तक छोड़कर वाहन वापस अलग अलग VVIP की पार्किंग में खड़े होंगे, उचित होगा कि VVIP मेहमान ड्राइवर लेकर आएं। यद्यपि VVIP मेहमानों के लिए VVIP पर्किंगों से इंनोवा शटल की भी व्यवस्था हैइसी प्रकार *ब्लू कार्ड मीडिया को* जारी किया गया है। जो अपने वाहनों को लेकर स्टेडियम के गोला पुल के छोर की तरफ पुरानी आईएसबीटी की खाली जगह पर मीडिया के लिए निर्धारित पार्किंग में वाहन पार्क करेंगे इसके बाद पैदल चलकर *गेट नंबर 1 (यानी हेलीपैड के बगल में स्टेडियम का मेन गेट)* से एंट्री करेंगे।सिटी मजिस्ट्रेट AP वाजपेई ने बताया कि *पर्पल यानी बैगनी कार्ड धारकों को कोई वाहन पास जारी नहीं किया गया है* वह केवल *शटल सेवा* जो कि *एम बी इंटर कॉलेज पार्किंग, आर टी ओ फिटनेस सेंटर पार्किंग और ज़ू पार्किंग* से चलाई जाएंगी के माध्यम से आईएसबीटी के पार्किंग स्थल पर उतरकर वहां से *स्टेडियम के किनारे वाले यानी गेट नंबर 2 से एंट्री करेंगे*। इसके अलावा दूर दराज के क्षेत्र से बसों से आने वाले पहले से चिन्हित *रिस्ट बैंड (यानी कलाई में बांधकर)* आने वाले आमंत्रित लोग अपने क्षेत्र से ही बसों में आएंगे जो की *आईएसबीटी के पास पार्किंग में उतरेंगे उसके बाद पैदल चलकर गेट नंबर दो से एंट्री करेंगे*। जिनकी बस उन्हें छोड़कर गौला रोखड़ *(आर टी ओ फिटनेस सेंटर पार्किग)* पुराने स्लाटर हाउस के बगल में) वहां पार्क की जाएगी। *

शटल सेवा कहां-कहां से चलेंगी ध्यान दें*सिटी मजिस्ट्रेट ए पी वाजपेयी ने बताया कि आमंत्रित सभी आगंतुक इस बात का ध्यान दें की शटल सेवा तीन स्थानों से चलाई जाएगी *पहली शटल सेवा हल्द्वानी के डिग्री कॉलेज के पीछे एम बी इंटर कॉलेज मैदान से चलाई जाएगी*। जो बैगनी कार्ड धारकों को स्टेडियम के गेट नंबर 2 के पास पार्किंग पर उतार देगी जहां से पैदल चलकर गेट नंबर 2 से बैगनी। कार्ड धारक एंट्री करेंगे। इसी प्रकार *दूसरी शटल सेवा गौला रोखड़ आर टी ओ फिटनेस सेंटर गोला पुल के नजदीक यानी पुराने स्लाटर हाउस के बगल में से चलाई जाएगी* जो इसी प्रकार गेट नंबर 2 के पास पार्किंग में आगंतुकों को उतार कर सभी की एंट्री गेट नंबर 2 से होगी। इसी प्रकार *तीसरी शटल सेवा कुंवरपुर चौराहे की तरफ जू पार्किग से (जहां पेड़ के नीचे मंदिर है) वहां से संचालित की जाएगी* वह भी इसी प्रकार गेट नंबर 2 के पास पार्किंग में आगंतुकों को उतारेगी और वापस पार्किंग में जाकर खड़ी हो जाएगी। *इन बातों का अवश्य ध्यान दें*सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि राष्ट्रीय खेलों के समापन कार्यक्रम में स्टेडियम की क्षमता के अनुसार कार्ड आमंत्रित सदस्य और मेहमानों को दिए जा चुके हैं। इसलिए प्रशासन लगातार अपील कर रहा है केवल कार्ड धारक और रिस्ट बैंड धारक ही स्टेडियम की तरफ आएंगे और उन्हीं को एंट्री मिलेगी। और कार्ड और वाहन पास लाना अनिवार्य है *बिना कार्ड और वाहन पास* के प्रवेश नहीं दिया जाएगा, आगंतुकों को परेशानी न हो इसके लिए पुलिस और प्रशासन द्वारा बनाए गए ट्रैफिक प्लान का पालन करके ही लोग निर्बाध रूप से समापन कार्यक्रम में पहुंच सकते हैं।

Continue Reading

संपादक - कस्तूरी न्यूज़

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in others

Advertisiment

Recent Posts

Facebook

Trending Posts

You cannot copy content of this page