others
कुदरत का कहर, आकाशीय बिजली गिरने से महिला सहित चार लोगों की मौत
बिहार के कैमूर जिले में आकाशीय बिजली गिरने से महिला सहित 4 लोगों की मौत हो गई. यह घटना जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के सिसौड़ा गांव, सोनहन थाना क्षेत्र के महुअत गांव व चैनपुर थाना क्षेत्र के परसिया गांव, भभुआ थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में सोमवार को हुई. पुलिस द्वारा शव को भभुआ सदर अस्पताल में ले जाकर पोस्टमार्टम कराया गया. पहली घटना, रामगढ़ थाना क्षेत्र के सिसौड़ा गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गयी.
मृतक की पहचान सिसौड़ा गांव के मैनेजर कुशवाहा के 25 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार के रुप में हुई है जो खेत में काम करने गया था. इसी बीच सोमवार की दोपहर आकाशीय बिजली गिरने से उक्त युवक की मौत हो गयी. दूसरी घटना, चैनपुर थाना क्षेत्र के परसिया गांव की है जहां घर से बाहर गांव के सिवाना में शौच के लिए गयी महिला के ऊपर आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गयी. मृतक महिला बेचू बिंद की 42 वर्षीय पत्नी लालती देवी बतायी जाती है. तीसरी घटना, भभुआ प्रखंड के सोनहन थाना क्षेत्र के महुअत गांव के सिवाना में खेत में काम करने के दौरान युवक की मौत हो गयी.
मृतक युवक मोहन पासवान का 35 वर्षीय पुत्र मंटू पासवान बताया जाता है. चौथी घटना, भभुआ थाना क्षेत्र के रामपुर गांव के सिवाना में आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान रामपुर गांव के बृजलाल कुशवाहा के पुत्र संतोष कुशवाहा के रूप में हुई है, जो सोमवार की शाम खेत में धान की रोपनी के लिए धान का बिचड़ा निकाल रहा था. इसी बीच आकाशीय बिजली गिरने से उसकी मौत हो गयी.
इस घटना के बाद चारों ही गांव में कोहराम मच गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. चार थाने की पुलिस द्वारा तीन युवक व एक महिला सहित कुल चार लोगों के शव का भभुआ सदर अस्पताल में भेज कर पोस्टमार्टम कराया गया. इसके बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया. पुलिस प्रशासन द्वारा बताया गया कि आपदा विभाग के तहत आकाशीय बिजली गिरने से मौत होने पर मृतक के आश्रित परिवार को 4 लाख का रुपये का मुआवजा मिलने का प्रावधान है.

