हल्द्वानी
पुलिस ने जोमेटो की मदद से ऐसे ढूंढ निकाला इस शख्स को…मिलकर परिजनों के छलके आंसू
हल्द्वानी। राजुपरा क्षेत्र से एक साल पूर्व लापता हुए युवक को राजपुरा पुलिस ने जोमेटो फूड कंपनी की मदद से हरियाणा गुड़गांव से सकुशल बरामद कर लिया है। सोमवार को कपिंद्र को गुरुग्राम से सकुशल बरामद कर हल्द्वानी लाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। परिजनों से मिलने पर जहां कपिंद्र के आंसू नहीं रुके। वहीं, उसकी पत्नी तीन छोटे बच्चे एवं पिता के चेहरे भी खुशी से खिल उठे। परिजनों ने राजपुरा चौकी प्रभारी दिनेश चन्द्र जोशी का दरोगा बाबू आभार व्यक्त किया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राजपुरा निवासी वीर सिंह ने पुलिस को तहरीर सौंपते हुए कहा कि उसका पुत्र कपिंद्र सिंह दिल्ली नौकरी की बात कहकर घर से निकल गया था। लेकिन कुछ समय बात कपिंद्र का अपने परिजनों से संपर्क टूट गया। जिसके बाद परिजनों ने उसके साथ संपर्क करने की कोशिश की और खोजबीन की लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। जिसके बाद मजबूर पीड़ित पिता वीर सिंह ने पुत्र की बरामदगी की गुहार लगाते हुए पुत्र की गुमशुदगी दर्ज कराई।
कपिंद्र की ढूंढ़खोज के लिए सीओ हल्द्वानी और कोतवाल के दिशा निर्देश पर राजपुरा चौकी प्रभारी दिनेश जोशी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। जिसके बाद राजपुरा चौकी प्रभारी दिनेश चन्द्र जोशी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कपिंद्र की पुरानी बैंक पासबुक को चेक कर संबंधित बैंक से पैन कार्ड के जरिए केवाईसी अपडेट कराया गया तो उसमें कुछ लेनदेन की जानकारी मली। जो ऑनलाइन फूड डिलीवरी फर्म जोमेटो से हो रहा था। जिस पर चौकी प्रभारी राजपुरा द्वारा तत्काल जोमैटो ऑफिस से संपर्क कर उक्त गुमशुदा व्यक्ति के मोबाइल नंबर के बारे में जानकारी की गई तथा जनपद की सर्विलांस टीम के माध्यम से गुमशुदा के मोबाइल नंबर की वर्तमान लोकेशन के आधर पर पुलिस ने सोमवार को कपिंद्र को गुड़गांव हरियाणा से सकुशल बरामद कर लिया। मंगलवार को राजपुरा पुलिस ने परिजनों को चौकी बुलाकर कपिंद्र को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। परिजनों से मिलने पर जहां कपिंद्र के आंसू नहीं रुके। वहीं, उसकी पत्नी तीन छोटे बच्चे एवं पिता के चेहरे भी खुशी से खिल उठे। परिजनों ने राजपुरा चौकी प्रभारी दिनेश चन्द्र जोशी का आभार व्यक्त किया।

