अजब-गजब
तस्वीर देखकर चकरा जाएगा सिर, गले लगे दो लोगों के सिर से पांव तक धोखा ही धोखा !
कुछ तस्वीरें ऐसी होती हैं जो लगती कुछ और हैं और होती कुछ और. ऊपर से कुछ और और नीचे से कुछ और ही सीक्रेट छुपा होता है. ऐसी ही एक तस्वीर इन दिनों वायरल हो रही है जिसे देखने वालों की तो बाढ़ आ गई मगर अब तक कोई किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच पाया.
कुछ तस्वीरों को देख कर इंसान ऐसा धोखा खाता है कि समझ में ही नहीं आता क्या सच है क्या भ्रम? एक ऐसी ही दिमाग घुमा देने वाला Mind bending optical illusion देखकर लोग चकरा गए. तस्वीर में एक महिला और एक पुरुष एक-दूसरे के गले लगे हुए थे लेकिन जैसे ही उनके पैरों पर नज़र गई दिमाग की दही हो गई.
कौन किसके गले लगा, पता ही नहीं चला
समंदर किनारे खड़े दो लोगों की गले लगाती वायरल तस्वीर ने लाखों लोगों को एक ही सवाल पूछने पर मजबूर कर दिया है. कि आखिर ये है क्या. इनके पैरों को क्या हुआ? लोग ये सोच कर हैरान थे कि वो जो देख रहे हैं क्या वो वाकई सच है या फिर उनकी आंखों का धोखा. जी हां उस वायरल तस्वीर को लेकर अब तक लोग अंदाज़ा ही लगा रहे हैं. कोई नहीं जानता कि सिर से लेकर पैर तक बड़ा भ्रम पैदा करने वाली तस्वीर की आखिर सच्चाई क्या है. क्या है वो सीक्रेट जिसने इस तस्वीर को इतना घनचक्कर बना दिया. ये कैमरे का कमाल है या एडिटिंग का जादू. कुछ पक्का नहीं पता.
अब तक बरकरार है तस्वीर की कन्फ्यूज़न
लड़की ने एक काले रंग की पोशाक पहनी हुई है, जिससे यह भ्रम होता है कि शॉर्ट्स का काला हिस्सा सफेद हिस्से से ऊपर जाता है, लेकिन यह सिर्फ उसकी पोशाक है जो इसे इस तरह दिखती है. इस भ्रम को स्पष्ट करने के लिए यूज़र्स ने सोशल मीडिया के ज़रिए मदद मांगी ताकी वो इस तस्वीर में छुपी वास्तविकता को ठीक से समझ सके. इस पर कई लोगों ने अपनी-अपनी राय भी दी. लेकिन किसी की भी राय इस नजीते पर नही पहुंच पाई कि आखिर सिर की तरफ से कुछ और, पैरों को देखकर तस्वीर कुछ और कैसे दिख रही है. दरअसल तस्वीर में पुरूष आगे है और पीछे खड़ी लड़की को गले लगाए है. लेकिन पैरों को देखकर ऐसा लगता है जैसे कुछ तो घालमेल है जो अब तक कोई नहीं समझा. 2016 में यही तस्वीर “दिस हर्ट्स माई ब्रेन” कैप्शन के साथ शेयर की गई थी. जिसे 20 लाख से ज्यादा बार देखा गया है.

