चंपावत
चंपावत में खुला मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय, रिसेश्वर मंदिर में की पूजा
चंपावत। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा चंपावत जिले के भ्रमण के दूसरे दिन लोहाघाट के रिषेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना करने के
साथ ही सात दिनों तक चलने वाले श्रीमद्भागवत कथा के कलश यात्रा का शुभारंभ किया गया। इस दौरान उन्होंने मंदिर आयोजन समिति को सहयोग का आश्वासन दिया।
इसके बाद चंपावत में अपने प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा चंपावत जिले के भ्रमण के दूसरे दिन लोहाघाट के रिशेश्वर मंदिर में सुबह पूजा अर्चना करने के साथ ही सात दिनों तक चलने वाले श्रीमद्भागवत कथा के कलश यात्रा का भी शुभारंभ किया गया। उन्होंने मंदिर में भगवान भोलेनाथ के दर्शन कर पूजा अर्चना की और देश, राज्य व जनपद की खुशहाली, सुख-समृधि, शांति और प्रगति की कामना की। इस दौरान उन्होंने मंदिर आयोजन समिति को सहयोग का आश्वासन भी दिया। इस अवसर पर माननीय वन विकास निगम अध्यक्ष कैलाश सिंह गहतोड़ी, विधायक लोहाघाट खुशाल सिंह अधिकारी, अध्यक्ष नगर पालिका लोहाघाट प्रकाश वर्मा, पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह पिंचा समेत मंदिर समिति के सदस्य व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज शनिवार को गोल्ज्यू मंदिर मार्ग पर गोरल चौड़ मैदान के समीप मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय का शुभारंभ किया। उन्होंने रिबन काटने के बाद विधिवत पूजा अर्चना भी की। मुख्यमंत्री धामी चम्पावत से विधायक हैं। स्थानीय लोगों को अब अपनी समस्या को लेकर देहरादून नहीं जाना होगा। वे अपनी समस्याओं व मांगों को कैंप कार्यालय के माध्यम से सीएम तक पहुंचा सकते हैं। इस मौके पर सीएम की धर्मपत्नी गीता धामी, वन विकास निगम के अध्यक्ष कैलाश चंद्र गहतोड़ी, जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय, भाजपा नगर अध्यक्ष कैलाश अधिकारी समेत तमाम भाजपा नेता व लोग मौजूद रहे।

