others
10वीं पास छात्रों के आगे की पढ़ाई के लिए आया नया नियम, जानें क्या करना होगा जरूरी
लखनऊ: दसवीं क्लास का एग्जाम देकर पास हो चुके स्टूडेंट्स को लेकर एक बड़ा फैसला किया गया है. आगे की पढ़ाई के लिए सरकार की स्कॉलरशिप योजना का लाभ उठाने वाले छात्रों के लिए अब बायोमेट्रिक अटेंडेंस कंपलसरी कर दी गई है.
निदेशक समाज कल्याण ने जारी किया आदेश
यह बायोमेट्रिक अटेंडेंस उन सभी छात्रों के लिए अनिवार्य होगी, जो दसवीं की परीक्षा पास करने के बाद इंटर, प्राविधिक और व्यावसायिक शिक्षा के किसी भी सेक्टर की पढ़ाई करेंगे. निदेशक समाज कल्याण विभाग राकेश कुमार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है.
जरूरतमंद छात्रों के लिए बड़ी मदद
बायोमेट्रिक अटेंडेंस के अलावा यूपी सरकार गरीब और जरूरतमंद बच्चों के लिए बड़ा फैसला ले रही है. सरकार ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए सभी 75 जिलों में फ्री कोचिंग व्यवस्था उपलब्ध कराने की पहल की है. ‘अभ्युदय कोचिंग’ के जरिए एस्पायरेंट्स IAS, IPS, IFS, PCS और IIT के एक्सपर्ट्स से राय ले पाएंगे और स्टडी मटीरियल भी प्रिपेयर कर पाएंगे.
ऐसे होगा रजिस्ट्रेशन
गौरतलब है कि फ्री कोचिंग के लिए छात्रों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसमें एडमिशन के लिए हर साल यूपी प्रशासन और प्रबंधन अकादमी की तरफ से एलिजिबिलिटी टेस्ट लिया जाएगा.

