हल्द्वानी
कोतवाली के आगे सास ने दामाद को धुना, पत्नी ने भी जड़े कई थप्पड़
हल्द्वानी: कोतवाल के आगे पत्नी व सास ने युवक को धुन दिया। युवक पीलीभीत से महिला सेल में सुनवाई के लिए आया था। इसी दौरान पत्नी व सास ने उसे धमकाया और फिर कोतवाली से बाहर निकलते ही थप्पड़ जड़ दिए।
पीलीभीत निवासी युवक ने बताया कि एक साल पहले उसकी शादी हल्दूचौड़ निवासी युवती से हुई थी। शादी के बाद उसे पता चला कि पत्नी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। पत्नी रात को उठकर घर से चली जाती थी। समझाने पर मारपीट पर उतारू हो जाती थी।
नौ माह पहले वह पत्नी को उसके मायके छोड़ गया और कुछ समय बाद वापस लेकर जाने को कहा। शनिवार को उसे काल आया कि महिला सेल में सुनवाई के लिए पहुंचना है। युवक का कहना है कि सुनवाई के दौरान ही सास व पत्नी ने उसे धमकाया और बाहर आकर सबक सिखाने को कहा।
कोतवाली से बाहर निकलते ही दोनों ने उसकी पिटाई लगा दी। महिला पुलिस कर्मी ने उसे पिटने से बचाया। पिटाई का वीडियो इंटरनेट मीडिया में वायरल हो रहा है। कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने बताया कि हंगामा कर रहे लोगों को समझाकर शांत कराया गया। इस मामले की जांच की जा रही है।