क्राइम
नाबालिग का अपहरण कर दुराचार के फिराक में था ड्राइवर हथियार, पुलिस ने किया गिरफ्तार
पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ कोतवाली क्षेत्र में एक ट्रक ड्राइवर नाबालिक बालक का अपहरण कर दुराचार करने के फिराक में था। कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बालक को सकुशल बरामद कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के मुताबिक क देर शाम कुमौड़, पिथौरागढ़ निवासी एक व्यक्ति द्वारा कोतवाली पिथौरागढ़ में तहरीर दी गई, कि आज सायं उनका पोता उम्र- 6-7 साल अपने घर के बाहर बैठा था। लगभग सात बजे उसकी मम्मी व परिजनों द्वारा बालक को ढूंढा गया तो वह घर पर नहीं मिला। जिस पर उनके द्वारा 112 में भी सूचना दी गई तथा आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर एक बालक द्वारा बताया गया कि उक्त बालक को एक व्यक्ति जिसने लाल रंग की टी-शर्ट पहनी हुई थी वह बालक को सीड़ी से टॉफी खिलाने के बहाने उसका हाथ पकड़कर टनकपुर रोड की तरफ पैदल-पैदल ले जा रहा था, जिसका नीले व सफेद रंग का ट्रक है, जो टनकपुर रोड पर खड़ा रहता है। शिकायतकर्ता द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा- 363 भा0द0वि0 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया था। पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, प्रभारी निरीक्षक मोहन चन्द्र पाण्डे के नेतृत्व में बालक की ढूँढखोज व अभियुक्त की त्वरित गिरफ्तारी किये जाने हेतु पुलिस टीम गठित की गई । पुलिस टीम द्वारा उक्त प्रकरण में त्वरित कार्यवाही कर उक्त गुमशुदा बालक की ढूँढखोज करते हुए विजडम तिराहे के पास खड़े ट्रक संख्या- यूईए05सीए- 0895 से बालक को सकुशल बरामद कर उसको बहला-फुसला कर ले जाने वाले अभियुक्त होशियार सिंह उर्फ हथियार पुत्र महेन्द्र सिंह, निवासी- रई धनौड़ा थाना कोतवाली पिथौरागढ़ उम्र- 32 वर्ष, को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त से पूछताछ करने पर उसके द्वारा माफी मांगते हुए कहा कि मैं इस लड़के को गलत काम करने के इरादे से ले आया था मुझे माफ कर दो। बालक के बयानों के आधार पर उपरोक्त मुकदमे में धारा- 7/8 पोक्सो एक्ट की बढ़ोतरी की गई तथा बालक को उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़ मोहन चन्द्र पाण्डे, वरिष्ठ उपनिरीक्षक मंगल सिंह,उपनिरीक्षक बसन्त पंत,उपनिरीक्षक दिनेश चन्द्र सिंह, उपनिरीक्षक शंकर सिंह रावत, महिला उपनिरीक्षक मेघा शर्मा, कांस्टेबल छतर सिंह,कांस्टेबल दीपक पंत, कांस्टेबल चालक कुन्दन सिंह शामिल थे।