उत्तराखण्ड
चुनावी रण में 27 के कनक तो 72 के शूरवीर
ऋषिकेश विधानसभा सीट से इस बार कुल 14 प्रत्याशियों ने नामांकन किए हैं। खास बात यह है कि चुनावी समर में इस सीट पर सबसे कम उम्र के प्रत्याशी कनक धनाई (27 वर्ष) जबकि सबसे अधिक उम्र के प्रत्याशी शूरवीर सिंह सजवाण (72 वर्ष) चुनाव मैदान में हैं।
उत्तराखंड में 14 जनवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों ने नामांकन दर्ज कराने के बाद अब चुनाव प्रचार को गति दे दी है। प्रत्याशियों ने अपने समर्थकों के साथ विधानसभा के अलग-अलग क्षेत्रों में जन संपर्क करना शुरू कर दिया है। राष्ट्रीय तथा पंजीकृत दल जहां अपने सिबल के साथ चुनाव प्रचार में उतर गए हैं, वहीं निर्दलीय प्रत्याशियों को अभी बिना सिबल के ही चुनाव प्रचार करना पड़ रहा है। ऋषिकेश विधानसभा सीट पर सबसे कम उम्र के प्रत्याशी कनक धनाई की उम्र 27 वर्ष है। इस सीट पर 50 वर्ष से कम उम्र के प्रत्याशियों में 30 वर्षीय संदीप वस्नेत, 32 वर्षीय जगजीत सिंह, 38 वर्षीय राजे सिंह नेगी, 39 वर्षीय बबली देवी, 44 वर्षीय जयेंद्र चंद रमोला, 46 वर्षीय मनमोहन नेगी, 49 वर्षीय अनूप सिंह राणा शामिल हैं। जबकि 50 वर्ष से अधिक आयु वाले प्रत्याशियों में मोहन सिंह असवाल (50 वर्ष), कदम सिंह (51 वर्ष), संजय श्रीवास्तव (52 वर्ष), प्रेमचंद अग्रवाल (61 वर्ष), उषा रावत (68 वर्ष) तथा सबसे अधिक आयु के शूरवीर सिंह सजवाण (72 वर्ष) शामिल हैं। यानी इस सीट पर 50 वर्ष की आयु से नीचे के आठ जबकि 50 वर्ष आयु से अधिक के कुल छह प्रत्याशी मैदान में हैं।