others
स्वायत्त सहकारिताओं की आय को ग्राम्य विकास विभाग की अनुठी पहल: एनआरएलएम व ग्रामोत्थान के सहयोग से 20 सहकारिताओं के अंतर्गत बनेंगे वे साईट ईटरीज व रेस्टोरेंट
चंपावत। मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में ग्रामोत्थान व ग्रामीण आजीविका मिशन की बैठक में जनपद में गठित स्वायत्त सहकारिताओं के अंतर्गत रैस्टोरेंट निर्माण हेतु स्थल चयन पर चर्चा करते हुए सीडीओ ने चारो ब्लॉक के खंड विकास अधिकारियो को वर्चुअल माध्यम से रैस्टोरेंट निर्माण हेतु संभावित क्षेत्र व भूमि चयन हेतु आवशयक दिशा निर्देश दिए।
कहा कि भविष्य में रैस्टोरेंट के संचालन से जहाँ सहकारिताओं की आय बढेगी, वहीं संघ से जुड़ी महिलाओ में रोजगार सृजन की दिशा में यह एक सार्थक पहल होगी। कार्यक्रम में एपीडी सुश्री विम्मी जोशी ने प्रधानमंत्री आवास सर्वे व नवाचार के तहत प्रस्तावित गतिविधियों पर चर्चा करते हुए इन्हें ससमय पूर्ण करने हेतु सभी बीडीओ को दिशा निर्देश व मार्गदर्शन दिया। बैठक में डीपीएम ग्रामोत्थान शुभंकर कुमार झा, डीटीई कैलाश चंद्र, रीप के सहायक प्रबंधक प्रकाश चंद्र पाठक, अतुल सिरस्वाल, सचिन चंखवान , सुमित, नीरज ,बीएमएम आशा सामंत, हरेन्द्र,मनीषा, सुनील कुमार हरीश नाथ आदि उपस्थित रहे, साथ ही वर्चुअल माध्यम से चारों ब्लाकों के खंड विकास अधिकारी व बीएमएम बैठक में शामिल रहे।

