क्राइम
पति विदेश में है बोल के घर बुलाया…..चार औरतों ने वीडियो बनाया…
मामला पंजाब के तरनतारन जिले का है। पुलिस ने दो महिलाओं और एक पुरुष को गिरफ्तार कर लिया है। छह आरोपी अभी फरार हैं। इनमें दो महिला और दो पुरुष अज्ञात हैं। शिकायत के मुताबिक अमृतसर के एक गांव निवासी नंबरदार ने बताया कि 22 जुलाई को उसे सब जेल पट्टी के पास रहने वाली महिला का फोन आया। महिला ने बताया कि वह उसे जानती है। जब उसने महिला से काम के बारे में पूछा तो उसने कहा कि उसका पति पांच वर्ष से विदेश में रहता है और सास-ससुर तंग करते हैं। इसलिए मुझे आपकी मदद की जरूरत है। शिकायतकर्ता ने बताया कि वह 24 जुलाई को पट्टी के वेरका चौक में पहुंच गया। वहां पर बलजीत कौर नामक महिला उसे अपने घर ले गई और कमरे में बैठा दिया। करीब पांच मिनट बाद दो अन्य महिलाएं (कर्मजीत कौर और परमजीत कौर) आईं। कुछ देर
बाद एक युवक यह कहते हुए कमरे में आ धमका कि वह सब जेल पट्टी का कर्मचारी है। आरोपियों ने नंबरदार को कमरे में बंद कर उसके कपड़े उतार दिए और मोबाइल से वीडियो बनाने लगे। शिकायतकर्ता ने कहा कि आरोपियों ने उससे 10 लाख रुपये की मांग की। न देने पर वीडियो इंटरनेट डालने की बात कही। पीड़ित ने बताया कि उसने अपने एक दोस्त को फोन करके महिला के खाते में पांच लाख रुपये डलवा दिए। उसने बताया कि इस दौरान उसके साथ मारपीट भी की गई। आरोपियों ने उसकी मोटर साइकिल, आधार कार्ड, 1500 रुपये और मोबाइल भी छीन लिया और कहा कि 30 हजार रुपये देने पर ही यह सामान उसे वापस किया जाएगा। पीड़ित आरोपियों के चुंगल से छूटकर पुलिस स्टेशन पट्टी पहुंचा। थाना सिटी पट्टी के प्रभारी इंस्पेक्टर परमजीत सिंह विरदी ने बताया कि नंबरदार के बयान दर्ज कर दिलबाग सिंह निवासी गांव कलंजर, किरनजीत कौर, परमजीत कौर, बलजीत कौर, सविंदर कौर व दो अज्ञात महिलाओं और दो अज्ञात पुरुषों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शाम को आरोपी महिला निवासी परमजीत कौर, किरनजीत कौर, दिलबाग सिंह को गिरफ्तार कर सब डिविजनल जुडिशियल मजिस्ट्रेट अमनदीप की अदालत में पेश कर दो दिन का रिमांड लिया गया है। बताया जाता है कि परमजीत कौर इस गिरोह की मुखिया है।

