उत्तराखण्ड
एक साल में सड़क दुर्घटनाओं का ग्राफ तेजी से बढ़ा, जान गंवाने वालों की संख्या आठ सौ पार
देहरादून। उत्तराखंड में सड़क दुर्घटनाओं का ग्राफ तेजी से बढ़ा है। वर्ष 2020 की तुलना में वर्ष 2021 में 34.97 प्रतिशत दुर्घटनाएं अधिक हुई हैं। वहीं, मरने वालों की संख्या में 21.66 प्रतिशत अधिक वृद्धि दर्ज की गई है।
जहां वर्ष 2020 में कुल 1041 दुर्घटनाओं में 674 व्यक्तियों की मृत्यु हुई थी, वहीं वर्ष 2021 में 1405 दुर्घटनाएं हुईं और इनमें 820 व्यक्तियों को अपनी जान गंवानी पड़ी। घायलों की संख्या में भी 27 प्रतिशत बढ़ोतरी देखने को मिली है। वर्ष 2020 में हुई सड़क दुर्घटनाओं में जहां 854 लोग घायल हुए थे, वहीं 2021 में यह आंकड़ा बढ़कर 1091 तक पहुंच गया है।
दुर्घटनाओं का ग्राफ बढ़ने के साथ मृतकों की संख्या में काफी उछाल
प्रदेश में इस साल दुर्घटनाओं का ग्राफ काफी बढ़ा हुआ नजर आ रहा है। इसका एक कारण यह है कि वर्ष 2020 में कोरोना संक्रमण के कारण लगाए गए लाकडाउन के कारण सड़कों पर वाहन कम चले। बावजूद इसके प्रदेश में 1041 दुर्घटनाएं हुईं। हालांकि, इसमें मृतकों का आंकड़ा अपेक्षाकृत कम रहा।
वर्ष 2021 में दुर्घटनाओं का ग्राफ बढ़ने के साथ ही मृतकों की संख्या में भी काफी उछाल देखने को मिला है। इस बार दुर्घटनाओं की संख्या में अल्मोड़ा, बागेश्वर, चम्पावत, हरिद्वार, देहरादून, ऊधमसिंह नगर एवं नैनीताल तो मृतकों की संख्या में अल्मोड़ा, बागेश्वर, चम्पावत, हरिद्वार, देहरादून, ऊधमसिंह नगर, पिथौरागढ़ एवं नैनीताल जिलों बढ़ोतरी देखने को मिली है। वहीं, घायलों की संख्या में अल्मोड़ा, बागेश्वर, हरिद्वार, चम्पावत, ऊधमसिंह नगर, देहरादून एवं नैनीताल में वृद्धि दर्ज की गई है।
प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही के आदेश
परिवहन आयुक्त दीपेंद्र कुमार चौधरी ने इस पर चिंता जताते हुए प्रदेश के सभी जिला मजिस्ट्रेट और जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति के अध्यक्षों को पत्र लिखकर सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने यातायात नियमों की उल्लंघन के संबंध में हेलमेट, सीट बेल्ट एवं मोबाइल फोन संबंधी अभियोग पर प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही के आदेश दिए हैं।
वर्ष 2021 दुर्घटना में मृतकों की संख्या
जिला – मृतक
चम्पावत- 04
देहरादून- 165
बागेश्वर- 08
पिथौरागढ़- 06
नैनीताल- 80
रुद्रप्रयाग- 08
चमोली- 07
उत्तरकाशी- 20
अल्मोड़ा- 13
टिहरी- 40
ऊधमसिंह नगर- 230
हरिद्वार- 220
पौड़ी- 19
कुल- 820