others
राज्य में ओलंपिक संघ को पूरी मदद करेगी सरकार, ओलंपिक संघ अध्यक्ष नेगी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री से मिला डेलिगेशन
देहरादून। उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन अध्यक्ष महेश नेगी के नेतृत्व में आज मुख्यमंत्री कार्यालय देहरादून में ओलंपिक संघ के डेलिगेशन ने भेंट की। बता दें कि श्री नेगी हाल ही में उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं।
महेश नेगी ने बताया कि मीटिंग में मुख्यमंत्री ने कहा है कि उत्तराखंड सरकार ओलंपिक संघ को हर संभव मदद करने को तैयार है। जल्द ही राज्य खेल और राष्ट्रीय खेल संघ और सरकार उत्तराखंड में समन्वय स्थापित करेगी। बताया कि खेल प्रिय मुख्यमंत्री ने डेलिगेशन का गर्म जोशी के साथ स्वागत किया साथ ही हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया है। उत्तराखंड के समस्त खिलाड़ियों एवं खेल प्रेमियों की तरफ से माननीय मुख्यमंत्री जी का आभार प्रकट करता हूं।
बता दें कि द्वाराहाट के पूर्व विधायक महेश नेगी को उत्तराखंड ओलंपिक संघ का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया है। शुरुआत से ही एक स्पोर्ट्स पर्सन रहे श्री नेगी का खेलों के प्रति लगाव ही उन्हें यहां तक लाया है। अध्यक्ष श्री नेगी ने कहा कि उत्तराखंड में खेलों के विकास के लिए वह पूरी तरीके से प्रतिबद्ध हैं।
उन्होंने खेलों से जुड़े हुए ओएसडी मुख्यमंत्री भाई सत्य प्रकाश रावत पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी भाई देवेंद्र सिंह बिष्ट ओलंपिक संघ से जुड़े भाई ध्रुव रौतेला समेत सभी मित्रों का आभार व्यक्त किया।