कुमाऊँ
होने वाली औलाद मेरी नहीं… तलाक तलाक तलाक, पति समेत 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
यहां एक महिला पर दहेज उत्पीड़न तो किया ही गया और बाद में यह कहकर उसे तलाक दे दिया गया कि उसके गर्भ में पल रहा बच्चा मेरा नहीं है। पति ने ऐसा बोलकर तीन तलाक दे दिया। पुलिस ने पति समेत 6 लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न समेत तमाम धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
काशीपुर निवासी महिला ने बताया कि उसकी शादी अक्टूबर 2023 को तहसील ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद निवासी शाहरुख से मुस्लिम रीति रिवाज के साथ हुई थी। शादी के समय उसके परिजनों ने उपहार स्वरूप काफी दान-दहेज भी दिया। जिससे उससे ससुरालिये नाखुश थे तथा आये दिन पति व ससुराली कम दहेज के ताने देते हुए उसके साथ मारपीट करते व मायके से दो लाख रुपये की नगदी व एक बुलेट मोटरसाइकिल की मांग करते।
दहेज की मांग पूरी न करने पर बीती 18 अप्रैल 2024 को उक्त लोगों ने मायके छोड़ दिया और उक्त मांग पूरा न करने पर जान से मारने की धमकी दी। तब से वह अपने मायके में रह रही है तथा तीन माह के गर्भ से है। आरोप है कि गर्भ की खबर सुनकर उक्त ससुरालियों ने उसे अस्पताल लाये। जहां उक्त बच्चे को पति ने अपना न बताकर तीन बार तलाक देते हुए और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पति सहित छह लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।