Connect with us

उत्तराखण्ड

सुप्रसिद्ध बगवाल मेले का शुभारंभ, 12 को होगा बगवाल युद्ध

खबर शेयर करें -

चंपावत। देवीधुरा के सुप्रसिद्ध बगवाल मेले का सोमवार को शुभारंभ हो गया। 12 दिन तक चलने वाला उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध देवीधुरा बग्वाल मेले का उत्तराखंड वन विकास निगम के अध्यक्ष कैलाश चंद गहतोड़ी ने दीप प्रज्वलित कर विधिवत शुभारंभ किया ।

अध्यक्ष श्री गहतोड़ी ने मां बाराही के दर्शन कर पूजा अर्चना की और आशीर्वाद लिया। सभी जनपदवासियों की खुशहाली के लिए प्रार्थना की। मंदिर समिति द्वारा अध्यक्ष का स्वागत करते हुए मां बाराही की प्रतिमा भेंट स्वरूप दी। इस अवसर पर कार्यक्रम में आए अथितियो का संस्कृत महाविद्यालय देवीधूरा के छात्रो द्वारा स्वास्ति वाचन कर स्वागत किया। सरस्वती शिशु मंदिर, राजकीय इंटर कॉलेज, संस्कृत विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा मुख्य बाजार होते हुए मां वाराही मंदिर तक कलश यात्रा के साथ मनमोहक झांकी निकाली गई।अध्यक्ष श्री गहतोड़ी ने कहा कि माँ बाराही धाम की कृपा से इस जिले का नेतृत्व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा किया जा रहा है। यह चम्पावत जिले का सौभाग्य है कि उन्हीं के द्वारा आज चंपावत जिले का चहुँमुखी विकास किया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री धामी द्वारा प्रदेश के विकास के लिए नित नए कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बग्वाल मेला राजकीय मेला घोषित किया है निश्चित रूप से इसका संरक्षण भी होगा। उन्होंने कहा कि चम्पावत जिले के विकास के लिए मुख्य मंत्री के साथ छाया के तौर पर निरंतर कार्य करूँगा और जिले को विकास के क्षेत्र में आगे ले जायेंगे। उन्होंने अपनी ओर से मेले के आयोजन हेतु 2 लाख 25 हजार रुपये मंदिर कमेटी को प्रदान किए। मन्दिर कमेटी के लिए जितनी अधिक सेवा का मौका मुझे मिलेगा वह की जाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने संकल्प लिया है कि जनपद चंपावत को मॉडल जिले के रूप में विकसित किया जाएगा और पाँच वर्षों में उत्तराखंड राज्य देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनेगा।इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत ज्योति राय ने कहा कि इस मेले को भव्य एवं सुंदर बनाने के लिए हम मिलकर कार्य कर मेले को संपन्न करेंगे। विधायक लोहाघाट खुशाल सिंह अधिकारी ने अध्यक्ष वन विकास निगम के समक्ष मेले हेतु आर्थिक मदद देने की मांग रखी।पाटी ब्लाक प्रमुख सुमनलता ने मेले में उपस्थित सभी का स्वागत किया और कहा यह हमारा सौभाग्य है कि आज जनपद चंपावत से मुख्यमंत्री विधानसभा उत्तराखंड में अपना प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। जिनके द्वारा जनपद चंपावत का निरंतर विकास हो रहा है।अध्यक्ष बाराही मंदिर कमेटी खीम सिंह लमगड़िया द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर चार खाम सात थोक के पडतीदार गांव से भी काफी लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा, मेला मजिस्ट्रेट/उपजिलाधिकारी पाटी मनीष बिष्ट, मेला अधिकारी/अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत भगवत पाटनी, नोडल अधिकारी मा० मुख्यमंती केदार सिंह ब्रजवाल, सतीश पाण्डेय, मोहन सिंह बिष्ट, पीठाचार्य कीर्ति बल्लभ शास्त्री, भुवन चंद्र जोशी, खाम प्रमुख त्रिलोक सिंह बिष्ट, गंगा सिंह चम्याल, बद्री सिंह बिष्ट, वीरेंद्र सिंह लमगड़िया डॉ भुवन गहतोड़ी मुकेश कलखुड़िया प्रकाश राय आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन दीपक बिष्ट एवं भुवन चंद्र शास्त्री द्वारा किया गया। बाराही मंदिर कमेटी के मुख्य सलाहकार लक्ष्मण सिंह लमगड़िया ने बताया कि 12 अगस्त को बग्वाल के मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

Continue Reading

संपादक - कस्तूरी न्यूज़

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखण्ड

Advertisiment

Recent Posts

Facebook

Trending Posts

You cannot copy content of this page