उत्तर प्रदेश
मुरादाबाद के कांठ में पेश हुई मिसाल प्रेम और सौहार्द की, ईद मिलन में भाईचारे और सौहार्द का मिलन
कांठ। मुरादाबाद जनपद के तहसील कांठ एसडीएम कार्यालय में ईद मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें नगर क्षेत्र के हिंदू मुस्लिम भाइयों ने बढ़-चढ़कर शिरकत की कार्यक्रम समाजसेवी डॉ यूसुफ और विश्वबंधु बिश्नोई की अध्यक्षता में संपन्न हुआ गुरुवार को कांठ एसडीएम कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में अपने वक्तव्य में वरिष्ठ समाजसेवी डॉक्टर यूसुफ ने कहां की इस तरह के कार्यक्रम समय-समय पर होने चाहिए इन कार्यक्रमों के समय-समय पर संचालित किए जाने से आपसी सौहार्द बना रहता है ईद मिलन समारोह मे कर्नल वीके सिंह ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम होने से आपसी प्रेम और सौहार्द की भावना उजागर होती है उन्होंने इस कार्यक्रम की सराहना की और आगे भी इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित कराए जाने का आव्हान किया। नगर क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी खलील अहमद ने त्योहारों को आपसी सौहार्द और भाईचारे का संदेश बताया कार्यक्रम में उन्होंने एक गजल पेश कर समारोह में उपस्थित सभी मेहमानों का दिल जीत लिया ठेकेदार जुल्फिकार अहमद ने कहा कि नगर की गंगा जमुनी तहजीब को बनाए रखना उनका संकल्प है और इसके लिए उन्हें जो भी कुर्बानी देनी पड़ेगी वह हर संभव अपना सहयोग देते रहेंगे उन्होंने कहा कि ईदउल अजहा का पर्व शांतिपूर्वक संपन्न हो गया अब कांवड़ यात्रा को भी शांतिपूर्वक संपन्न कराना उनका मकसद है उन्होंने बताया कि इसके लिए उन्होंने एक कमेटी का गठन किया है जो कांवड़ यात्रियों के रास्ते में आने वाली बाधाओं को दूर करने में सहयोग प्रदान करेंगा। मास्टर जावेद उजम्मा ने भारतीय त्योहारों को हिंदू मुस्लिम एकता से जोड़कर आपसी प्यार और सौहार्द का संदेश दिया उन्होंने कहा कि त्योहार ना हिंदुओं के होते हैं ना मुसलमानों के होते हैं यह तो भारत के त्योहार मानवता के त्यौहार हैं और हर जाति वर्ग के लोगों को सभी त्योहारों को बड़ी धूमधाम और सौहार्द के साथ मनाया जाना चाहिए। कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी जगमोहन गुप्ता, तहसीलदार विभा श्रीवास्तव ने ईद मिलन समारोह को अच्छी पहल बताया और इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन आगे भी समय-समय पर कराए जाने पर विशेष रूप से जोर दिया। कार्यक्रम में डॉ अशोक चैहान, सलेमपुर के प्रधान सचिन चैधरी, डॉक्टर इंतजार सिद्दीकी, मास्टर राजा जी, वरिष्ठ पत्रकार ओमवीर सिहं बिश्नोई, हाफिज तनवीर आलम सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे



