उत्तराखण्ड
करतूत: पीएचसी में तैनात डॉक्टर ने सीएचओ से पहले की छेड़खानी फिर मांगने लगा माफ़ी, अब हुई कार्रवाई
पिथौरागढ़। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कनालीछीना में तैनात प्रभारी चिकित्साधिकारी पर सीएचओ के साथ छेड़खानी का आरोप लगने के बाद सीएमओ कार्यालय में अटैच कर दिया है। सोशल मीडिया में दिन भर चिकित्सक के सीएचओ से मांफी मांगने की बात चलती रही।
रोगियों को दिक्कत न हो इसके लिए हचीला अस्पताल से एक चिकित्सक को कनालीछीना संबद्ध कर दिया है।कनालीछीना के प्रभारी चिकित्साधिकारी पर क्षेत्र में तैनात सीएचओ ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया में सीएचओ का रोते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था। इससे लोगों में जबरदस्त गुस्सा फैल गया था। लोगों ने आरोपी डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग को लेकर अस्पताल परिसर में हंगामा काटा था। इस मामले में कार्रवाई करते हुए सीएमओ ने छेड़खानी से घिरे चिकित्सक को पिथौरागढ़ मुख्यालय में अटैच कर दिया है।
सीएमओ डॉ. एचएस ह्यांकी का कहना है कि पीएचसी कनालीछीना में हचीला से एक चिकित्सक को अटैच कर दिया है। इधर सोशल मीडिया में दिन भर छाया रहा है कि छेड़खानी करने वाले चिकित्सक ने सीएचओ से माफी मांग ली है। इस संबंध में छेड़खानी के आरोपों से घिरे चिकित्सक से बात करने की कोशिश की लेकिन उनका फोन नहीं लगा।