उत्तराखण्ड
पिता की वजह से जुड़वा नवजातों में से एक की हुई मौत, महिला ने ससुराल वालों को बताया तो उसे ही पीटा
देहरादून: डिलीवरी के लिए अस्पताल में भर्ती महिला को उसके पति व अन्य स्वजन ने पीट दिया। पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। शिवपुरी कालोनी निवासी मेहनाज ने बताया कि 21 जून को वह एक निजी अस्पताल में भर्ती थी, जहां उसने दो जुड़वां बच्चों को जन्म दिया।
जावेद ने हस्ताक्षर करने से मना कर दिया
अस्पताल के चिकित्सक ने बताया कि एक बच्चे की तबीयत खराब है, उसे वेंटीलेटर पर रखना पड़ेगा और कुछ दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने पड़ेंगे। महिला ने जब यह बात अपने पति जावेद को बताई तो उसने हस्ताक्षर करने से मना कर दिया। इलाज में देरी के चलते एक नवजात की मृत्यु हो गई। यह बात महिला ने अपने ससुराल वालों को बताई तो उसका पति, सास, देवर व ननद अस्पताल पहुंचे। आरोपितों ने उसकी पिटाई की।
शोर मचाने पर सुरक्षाकर्मी ने उसकी जान बचाई। जाते हुए आरोपित धमकी देकर फरार हो गए। इंस्पेक्टर रविंदर यादव ने बताया कि आरोपित जावेद, मन्नो, परवेज व अलीस पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
रुड़की : किशोरी को गाजियाबाद से लेकर भागे दो युवक रुड़की में पकड़े
गाजियाबाद से एक किशोरी को लेकर फरार हुए दो युवकों को उत्तर प्रदेश पुलिस ने रुड़की से पकड़ लिया। पुलिस ने किशोरी को भी बरामद कर लिया। युवक बहला फुसलाकर किशोरी को अपने साथ लेकर आए थे। उप्र के जिला गाजियाबाद के थाना मधुबन बाबूधाम निवासी किशोरी को रुड़की निवासी दो युवक शनिवार की सुबह गाजियाबाद से लेकर फरार हो गए थे। किशोरी के स्वजन को जब इसका पता चला तो उन्होंने गाजियाबाद के पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने सर्विलांस की मदद से ट्रेस किया तो पता चला कि युवक किशोरी को लेकर अपने साथ रुड़की आए हैं। गाजियाबाद पुलिस रुड़की गंगनहर कोतवाली पहुंची। इसके बाद उप्र की पुलिस टीम ने लोकेशन के आधार पर जाटव बस्ती रुड़की में दबिश देकर एक युवक को पकड़ लिया।
रेलवे रोड से दूसरे युवक और किशोरी को भी बरामद कर लिया। पूछताछ में पता चला है कुछ समय पहले रेलवे रोड निवासी युवक का किशोरी से परिचय हुआ था। गंगनहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक ऐश्वर्य पाल ने बताया कि गाजियाबाद पुलिस की टीम दोनों युवकों और किशोरी को अपने साथ ले गई है।

