others
दुमका के सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय में रैगिंग के नाम पर सीनियर्स की दादागीरी, जूनियर छात्रों को नंगा कर पूरी रात पीटा
दुमका. दुमका के सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के छात्रावास में रह रहे एसपी कॉलेज के जूनियर आदिवासी छात्रों ने सीनियर छात्रों पर रैगिंग का आरोप लगाया है. छात्र इसकी शिकायत लेकर शुक्रवार को नगर थाना पहुंचे. छात्रों ने रैगिंग लेने और नंगा कर पूरी रात मारपीट करने की लिखित शिकायत दर्ज कराई.
जूनियर छात्रों ने कहा कि एसपी कॉलेज के सामने पीजी ग्राउंड में स्थित विश्वविद्यालय के आदिवासी पीजी हॉस्टल संख्या- 5 में सीनियर छात्रों ने कब्जा जमा रखा है. गुरुवार रात 40 छात्रों से रैगिंग के नाम पर नंगा कर मारपीट की गई. सीनियर छात्रों ने एक जूनियर छात्र के जन्मदिन पर पार्टी नहीं देने और सीनियर का आदर नहीं करने का आरोप लगा पूरी रात पिटाई की. छात्रों ने पुलिस को पीठ पर पिटाई के दाग दिखाते हुए कार्रवाई का आग्रह किया.
छात्रों ने 26 सीनियर छात्रों के नाम लिखित शिकायत दर्ज कराई है. जूनियर छात्रों का कहना है कि कॉलेज और विश्वविद्यालय के पढ़ने वाले छात्र एक- एक रूम में करीब 25 से 26 की संख्या में रहते हैं, वहीं पूर्ववर्ती छात्र जिनकी पढ़ाई पूरी हो चुकी है, वे जबरन एक कमरे में 5 से 6 छात्र ही रहते हैं. आए दिन पूर्ववर्ती छात्रों की मनमानी बर्दाश्त करना पड़ता है.
जूनियर छात्रों ने प्रशासन से कहा कि हॉस्टल से जब तक सीनियर छात्रों को नहीं निकाला जाएगा तब तक जूनियर छात्रों को मुश्किल होगा. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

