others
यहां आए परेशान से और लौटे मुस्कुराते हुए….अपनी शानदार कार्य प्रणाली के चलते हल्द्वानी के लोगों में लोकप्रिय हो रहे सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल सिंह चौहान
हल्द्वानी। हल्द्वानी सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय इन दोनों एक तरह से जनता के लिए एक ऐसा दरबार बन गया है जहां जाकर कोई भी फरियादी हाथों-हाथ अपनी समस्याओं का समाधान पा रहा है। दूसरी और अपनी सरल कार्य प्रणाली और शानदार व्यवहार के लिए भी हल्द्वानी के नए सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल सिंह चौहान लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो रहे हैं।
शुक्रवार को हल्द्वानी के नए सिटी मजिस्ट्रेट से कुछ देर के लिए अनौपचारिक मुलाकात हुई तब थोड़ी ही देर में उनकी एक शानदार कार्य प्रणाली सामने नजर आई। बाहर खड़े फरियादियों को एक-एक कर जब वह अंदर बुला रहे थे तो फरियादी उनसे मिलने के बाद इस बात पर मुतमईन थे कि उनकी समस्या का यहां से समाधान अवश्य होगा। आमतौर पर पहली बार अगर कोई फरियादी किसी बड़े अधिकारी से मिलता है तो उसके मन में एक तरह का भय का माहौल जैसा होता है। मगर यहां आने वाले फरियादी शुरुआत में परेशान दिखाने के बाद जब उनकी बातचीत सिटी मजिस्ट्रेट से हो रही थी तब उसके बाद वह अपनी समस्याओं का समाधान लेते हुए वहां से खुश होते हुए निकल रहे थे।
शायद ही बहुत कम लोगों को इस बात की जानकारी होगी कि श्री गोपाल सिंह चौहान पीसीएस और सेवा में आने से पहले पिथौरागढ़ की नारायण नगर डिग्री कॉलेज में रह चुके हैं। वहां पर उन्होंने बताओ प्रोफेसर अपनी सेवाएं दी हैं और उनका यही सरल व्यवहार उनके सिटी मजिस्ट्रेट की कार्यप्रणाली में भी साफ झलकता है।
मूल रूप से जौनसार क्षेत्र के कालसी ब्लॉक के उभरेऊ निवासी गोपाल चौहान को पूर्व में उनके उत्कृष्ट कार्यो के लिए उत्कृष्ट कार्य के लिए मुख्यमंत्री की ओर से सम्मानित भी किया जा चुका है। पीसीएस अधिकारी गोपाल चौहान 19 मई 2017 से जनवरी 2019 तक केदारनाथ में एसडीएम रहते हुए पुनर्निर्माण कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए दो बार सम्मानित किया जा चुका है।

